नई दिल्ली (पीटीआई)। भारी बारिश के कारण केरल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ और भूस्खलन से जानमाल का नुकसान हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए राज्य में सेना को तैनात किया गया है।
एयरपोर्ट बाधित, 10 हजार से ज्यादा लोग बचाए गए
भारी बारिश और बाढ़ के कारण कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बाधित रही। यहां दो घंटे तक विमानों को उतरने से रोक दिया गया था। राहत एवं बचावकर्मियों ने 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
खोलने पड़े 24 बांधों के गेट, इडुक्की में भारी क्षति
राज्य में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से 24 घंटों में 26 लोगों की मौत हो गई। राज्य की मदद मांगने पर राहत एवं बचाव के लिए तीन जिलों में तुरंत सेना तैनात कर दी गई जबकि बाकी जिलों में सेना को भेजा जा रहा है। भारी बारिश से इडुक्की में जानमाल की काफी क्षति हुई है।
सेना और एनडीआरएफ की टीमें कर रही बचाव कार्य
भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से पीड़ित लोगों के राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीारएफ की टीम और सेना को लगाया गया है। एनडीआरएफ की चार टीमें चेन्नई से केरल के लिए भेजी गई हैं। बाढ़ पीड़ित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए बेंगलुरू से सेना की टुकड़ी भेजी गई है।
National News inextlive from India News Desk