यहां पर देख सकते हैं रिजल्ट
कई राज्य बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने के बाद अब केरल बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। बता दें कि परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जहां से उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकते हैं। ये नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के अलावा http://www.jagranjosh.com/results/kerala-board-12th-plus-two-result-online-12th-145503 लिंक पर क्लिक करके नतीजे देखे जा सकते हैं।
कैसे जाने अपना रिजल्ट
परीक्षा परिणाम देखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले छात्रों को keralaresults.nic.in पर जाना होगा।
- उसके बाद DHSE EXAM RESULTS - 2017 पर क्लिक करना होगा।
- रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा।
रिजल्ट देखने का एक यह भी ऑप्शन:
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट अपना रिजल्ट जागरण जोश की साइट http://kerala12.jagranjosh.com. पर आसानी से देख सकते हैं। इस साइट पर स्टूडेंट को उनके रिजल्ट का प्रिंट भी उपलब्ध हो जाएगा। सबसे पहले परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर पर क्लिक करें। इसके बाद यहां पर दिए गए अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें को भरें। सारी डिटेल एक बार अच्छे से दोबारा पढ़ने के बाद उसे सबमिट कर दें। इसके बाद मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ पर खुद ही एसएमएस आ जाएगा।
4.4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी
बतादें कि केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड (केरल एचएसई) द्वारा12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 28 के बीच आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं में करीब 4.4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं बीते साल केरल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 2016 में 4,60,743 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें से 94.05 फीसदी पास हुए थे। केरल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की स्थापना साल 1990 में हुई थी यह केरल सरकार के अंतर्गत काम करता है।
National News inextlive from India News Desk