1. काली मिर्च :- केरल राज्य के इडुक्की जिले में काली मिर्च का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। यहां पर केरल कांग्रेस (एम) के कैंडीडेट रोशी अगस्तान ने 60,556 वोट हासिल किए, जबकि दूसरे नंबर पर इंडिपेडेंट उम्मीदवार फ्रांसिस जॉर्ज हैं जिनको 51,223 वोट मिले।
2. इलायची :- भारत में इलायची उत्पादन मामले में केरल के अलपझा शहर का नाम सबसे ऊपर आता है। अलपझा से सीपीआई (एम) के थॉमस इसॉक सबसे आगे रहे उन्हें 83,211 वोट मिले। कांग्रेस के विंसेट 52,179 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
3. लौंग :- केरल के कोल्लम, कोझीकोड और तिरुवनंतपुरम में लौंग का उत्पादन सबसे ज्यादा है। कोल्लम से सीपीआई (एम) के मुकेश 63,103 वोटों के साथ आगे रहे। जबकि 45,492 वोटों के साथ कांग्रेस के सूरज रवि दूसरे नंबर पर आए।
4. जायफल :- केरल राज्य के कोट्टायम जिले में जायफल काफी मात्रा में पाया जाता है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार राधाकृष्णन को सबसे ज्यादा 73,894 वोट मिले। जबकि सीपीआई के रेजी शाखरिया को 40,262 वोट मिले।
5. हल्दी :- केरल के वायनाड में हल्दी का उत्पादन काफी मात्रा में होता है। वायनाड के कलपेट्टा से सीपीआई नेता सी.के. शशिन्द्रन को 62,591 वोट मिले जबकि जनता दल यूनाइटेड नेता श्रेयमस कुमार को 51,846 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।
6. दालचीनी :- दालचीनी की बात करें तो केरल के कन्नूर जिले में इसका उत्पादन सबसे अधिक है। कन्नूर जिले से कांग्रेस (सेकुलर) उम्मीदवार रामचंद्रन कदानापल्ली 41,841 वोटों के साथ नंबर वन रहे। जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार पचेनी को 40,952 वोट मिले।
7. वनीला :- केरल के त्रिशूर में वनीला का उत्पादन काफी ज्यादा होता है। त्रिशूर से सीपीआई नेता वी.एस. सुनील कुमार को सबसे ज्यादा 53,664 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के वेणुगोपाल को 46,677 वोट ही मिले।
8. इमली :- केरल के मालाबार जिले में इमली का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। मालाबार क्षेत्र के पलक्काड जिले में कांग्रेस नेता शफी परमबिल को सर्वाधिक 57,559 वोट मिले। जबकि बीजेपी उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन 40,076 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं।
Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk