पठानमथिट्टा (एएनआई)। काेरोना वायरस संकट के बीच रविवार को सबरीमाला भगवान अय्यप्पा मंदिर को खोल दिया गया है। आज सोमवार से भगवान अय्यप्पा मंदिर में पांच दिवसीय मासिक पूजा शुरू हो जा रही है। मलयालम माह चिंगम में पांच दिवसीय पूजा के बाद मंदिर 21 अगस्त की शाम को बंद हो जाएगा। मासिक पूजा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। वहीं इस संबंध में त्रावणकोर देवासोम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने कहा कि सबरीमाला के लिए वार्षिक त्यौहार तीर्थयात्रा सीजन 16 नवंबर से शुरू होता है। यह प्रथा दशकों से चल रही है। ऐसे में कोरोना काल में इस साल भी पूजा तो होगी, लेकिन एहतियात काफी ज्यादा बरते जाएंगे।


सबरीमाला मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक जारी रहेगी
कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार, सबरीमाला मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक जारी रहेगी। ऐसे में इस मासिक पूजा में भक्त नहीं शामिल हो पाएंगे। इसके अलावा यहां कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पूरा पालन होगा। मंदिर में निर्धारित पूजारियों को ही जाने की परमीशन है। इसके अलावा सैनेटाइजेशन आदि का ख्याल रखा जा हा है। वहीं मास्क आदि भी बांधा जा रहा है। बतादें कि वैश्विक महमारी कोरोना वायरस की वजह से बीते 4 महीने से देश के अधिकांश बंद हैं। इनमें सबरीमाला मंदिर भी एक है।

National News inextlive from India News Desk