कानपुर। 14 सितंबर 1957 को साउथ अफ्रीका में जन्में केपलर वेसल्स ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ की थी। मगर 4 साल तक टीम ऑस्ट्रेलिया से जुड़े रहने के बाद केपलर ने सात साल का लंबा ब्रेक लिया और फिर 1992 में क्रिकेट मैदान पर वापसी की लेकिन इस बार टीम दूसरी थी। जी हां ऑस्ट्रेलिया से खेलने के बाद केपलर ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का हाथ थामा और करीब 10 साल तक अफ्रीकी बल्लेबाज के तौर पर खेलते रहे।


ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

वैसे दो इंटरनेशनल टीमों के साथ खेलने का कारनामा कई खिलाड़ी कर चुके हैं मगर केपलर का यह रिकॉर्ड थोड़ा अलग है। दरअसल बाएं हाथ के बल्लेबाज केपलर के नाम दो अलग-अलग टीमों से खेलते हुए एक टीम के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, केपलर ने यह दोनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए 1982 में डेब्यू मैच में ही 162 रन की पारी खेली थी। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से खेलते हुए अंग्रेजों के खिलाफ उनका पहला शतक 1994 में लॉर्ड्स में निकला था। तब केपलर ने 105 रन की पारी खेली थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि 150 साल से अधिक क्रिकेट इतिहास में केपलर जैसा कारनामा दूसरा कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया। वह यह नायाब काम करने वाले विश्व के इकलौते क्रिकेटर हैं।


ऐसा रहा है टेस्ट करियर
80-90 के दशक में केपलर को एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज माना जाता था। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 41.00 की औसत से 2788 रन बनाए हैं, जिसमें कि 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस खिलाड़ी के नाम 109 वनडे मैचों में 34.35 की एवरेज से 3367 रन दर्ज हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में केपलर के नाम एक शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लॉस करियर तो इनका काफी शानदार है। 316 मैचों में केपलर ने 50.58 की औसत से 24738 रन ठोंके हैं जिसमें कि 66 शतक और 132 अर्धशतक शामिल हैं।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk