कानपुर। 14 सितंबर 1957 को साउथ अफ्रीका में जन्में केपलर वेसल्स ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ की थी। मगर 4 साल तक टीम ऑस्ट्रेलिया से जुड़े रहने के बाद केपलर ने सात साल का लंबा ब्रेक लिया और फिर 1992 में क्रिकेट मैदान पर वापसी की लेकिन इस बार टीम दूसरी थी। जी हां ऑस्ट्रेलिया से खेलने के बाद केपलर ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का हाथ थामा और करीब 10 साल तक अफ्रीकी बल्लेबाज के तौर पर खेलते रहे।
Batsman for 🇦🇺 and 🇿🇦
South Africa’s first Test captain on readmission 🏏
First-class average of 50.58 🙌
Former @OfficialCSA selector and coach of @ChennaiIPL in its inaugural edition
Happy birthday Kepler Wessels! pic.twitter.com/KamBFyXKBz— ICC (@ICC) September 14, 2018
ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी
वैसे दो इंटरनेशनल टीमों के साथ खेलने का कारनामा कई खिलाड़ी कर चुके हैं मगर केपलर का यह रिकॉर्ड थोड़ा अलग है। दरअसल बाएं हाथ के बल्लेबाज केपलर के नाम दो अलग-अलग टीमों से खेलते हुए एक टीम के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, केपलर ने यह दोनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए 1982 में डेब्यू मैच में ही 162 रन की पारी खेली थी। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से खेलते हुए अंग्रेजों के खिलाफ उनका पहला शतक 1994 में लॉर्ड्स में निकला था। तब केपलर ने 105 रन की पारी खेली थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि 150 साल से अधिक क्रिकेट इतिहास में केपलर जैसा कारनामा दूसरा कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया। वह यह नायाब काम करने वाले विश्व के इकलौते क्रिकेटर हैं।
He played for both Australia and South Africa, leading his home country on their return to internationals. Happy Birthday Kepler Wessels! pic.twitter.com/je0usGx0Vk
— ICC (@ICC) September 14, 2017
ऐसा रहा है टेस्ट करियर
80-90 के दशक में केपलर को एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज माना जाता था। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 41.00 की औसत से 2788 रन बनाए हैं, जिसमें कि 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस खिलाड़ी के नाम 109 वनडे मैचों में 34.35 की एवरेज से 3367 रन दर्ज हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में केपलर के नाम एक शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लॉस करियर तो इनका काफी शानदार है। 316 मैचों में केपलर ने 50.58 की औसत से 24738 रन ठोंके हैं जिसमें कि 66 शतक और 132 अर्धशतक शामिल हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk