पदार्थ का रखें ख्याल
आपके बच्चे के लिए चुना गया कोई भी प्रोडक्ट ऐसा हो, जिसमें इस्तेमाल किये गए पदार्थ उनकी त्वचा की देखभाल के अनुकूल और 100 प्रतिशत सौम्य हों। आज की माएं बेबी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले पदार्थों को लेकर बहुत सजग हैं और उनकी इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए जॉनसंस अपने किसी भी प्रोडक्ट में पैराबेन्स, सल्फेट्स जैसे अनावश्यक पदार्थ या नुकसानदायक केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं करता।
न हो कोई एलर्जी
डॉक्टर्स के मुताबिक बेबी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल हुए पदार्थों का सभी कड़े परीक्षणों को पार करना जरूरी है ताकि उनके इस्तेमाल से बेबी की स्किन पर किसी तरह की एलर्जी न हो। ऐसे ही जॉनसंस का हर एक प्रोडक्ट कड़े 5 लेवल सेफ्टी प्रोसेस से गुजरता है। ये सभी टेस्ट दुनिया भर से करीब 5.5 लाख लोगों पर किए गए हैं। इन टेस्ट्स में पास होकर ही प्रोडक्ट ने एक नवजात की त्वचा पर सुरक्षा के हर वैश्विक मानक को पूरा किया है।
प्रोडक्ट हों क्लीनिकली प्रमाणित सौम्य
बेबी की स्किन बड़ों की स्किन से अलग होती है और उनका पीएच लेवल भी अलग होता है। बेबी के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर स्किन का पीएच लेवल भी अलग होता है, इसीलिए बेबी पर उन्हीं प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना चाहिए जो खासतौर पर क्लिनिकली प्रमाणित हो। ज्यादातर बेबी प्रोडक्ट्स सिर्फ क्लीनिकली टेस्टेड होते हैं। यानि ये टेस्ट तो किए जाते हैं पर जरूरी नहीं कि इन्होंने उन टेस्ट को पास भी किया हो। वहीं क्लीनिकली प्रमाणित प्रोडक्ट्स कई कड़े परीक्षणों को 100% सफलता से पार करने के बाद ही लोगों तक पहुंचते हैं। जॉनसंस के सारे प्रोडक्ट्स क्लीनिकली प्रमाणित सौम्य हैं, साथ ही बेबी के लिए सुरक्षित भी।
स्टैंडर्ड के मुताबिक प्रोडक्ट
बेबी की स्किन बहुत कोमल होती है, इसलिए जो भी प्रोडक्ट्स उनके लिए चुनें, उनका राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रेग्युलेटरी स्टैंडर्ड पर खरा उतरना जरूरी है। ऐसे में आपका ये जानना भी बेहद जरूरी होगा कि जॉनसंस बेबी के सभी उत्पाद यूएस और ईयू के तहत 15 सख्त वैश्विक व स्थानीय नियामक मानकों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं।
फ्रेगरेंस जो बेबी को रखे शांत
जन्म के पहले ही दिन से बच्चे अपनी सूंघने की शक्ति को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जानी-पहचानी और भीनी सी खुशबू उन्हें खुश रखने में मदद करती है। सौम्य व हल्की खुशबू बेबीज के मानसिक विकास के लिए भी जरूरी मानी जाती है। लेकिन याद रहे कि खुशबू इतनी तेज भी नहीं होनी चाहिए कि बेबीज को इससे परेशानी होने लगे। प्रोडक्ट के फ्रेगरेंस का आईएफआरए जैसे ग्रेड से सर्टिफाइड होना बहुत जरूरी है।
बेबी केयर के बारे में अधिक जानने के लिए, आप हमें care@jnjindia.com पर संपर्क कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800228111 पर कॉल कर सकते हैं।
Note - This is Brand Desk content