चेन्नई (आईएएनएस)। भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज केदार जाधव ने गुरुवार को कहा कि वह वनडे में धोनी के चलते सफल हो पाए। जाधव के मुताबिक, पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने उनके पूरे करियर में उनका साथ दिया और देश के लिए इतने सारे इंटरनेशनल (वनडे) खेलने में मदद की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखला के लिए ओडीआई विशेषज्ञ केदार को टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि बाद में कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन मैचों की यह वनडे सीरीज स्थगित कर दी गई।
सचिन के साथ न खेलने का रहेगा अफसोस
प्रोटीज के खिलाफ सीरीज में केदार को जब टीम से बाहर किया गया तो सभी को लगा कि 35 साल के केदार का करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि 50 ओवर क्रिकेट में केदार ने काफी रन बनाए हैं। उन्होंने 73 एकदिवसीय मैच खेले हैं। केदार ने चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, 'हमने सचिन तेंदुलकर को देखकर क्रिेकट खेलना सीखा। वह हमारे रोल मॉडल रहे। मुझे अफसोस है कि मैं उनके साथ नहीं खेल सका। लेकिन जब पसंदीदा क्रिकेटर की बात आती है, तो मैं धोनी का नाम लूंगा।'
धोनी के चलते मिला कांफिडेंस
धोनी की तारीफ करते हुए जाधव कहते हैं, 'जब मैंने माही भाई से मुलाकात की तो मुझे लगा कि वह भारत के कप्तान हैं और वह बहुत सख्त होंगे। उनसे मिलने के बाद, पसंदीदा क्रिकेटर के आने पर मुझे कोई अन्य छवि नहीं दिखती है।' भारत के लिए वनडे में 42 की औसत से 1389 रन बनाने वाले जाधव ने दो शतक और छह अर्द्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं 8-10 एकदिवसीय मैच खेल सकता था, लेकिन माही भाई ने मेरा समर्थन किया और मुझ पर उनका प्रभाव रहा। जब मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे आत्मविश्वास मिलता है और यदि आपको ऐसा लगता है। तो यह बहुत मदद करता है।'
साइड ऑर्म बॉलिंग एक्शन का खोला राज
जाधव ने अपने साइड ऑर्म बॉलिंग एक्शन को लेकर भी चर्चा की। जाधव के मुताबिक, उनकी इस अनोखी गेंदबाजी के पीछे धोनी और कुंबले थे। जाधव के मुताबिक, 2016 की न्यूजीलैंड की घरेलू श्रृंखला के दौरान इस तरह की गेंदबाजी की कोशिश की और धोनी ने उनका समर्थन किया। "मैंने इसे नेट्स पर आजमाया। उस समय अनिल (कुंबले) भाई कोच थे और उन्होंने कहा कि यह लीगल है। फिर पहले वनडे में मैंने जिमी नीशम को आउट करवाया। वह मेरा पहला विकेट था और फिर माही भाई ने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं गेंदबाजी कर सकता हूं। मैंने घरेलू क्रिकेट में भी ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी। लेकिन उसकी वजह से मुझे आत्मविश्वास मिला।'
Cricket News inextlive from Cricket News Desk