वाराणसी (आईएएनएस)। काशी विद्या परिषद के विद्वानों और संतों ने मंदिर के फिर से खुलने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंदिर को खोलने की अनुमति देने की अपील की है। परिषद के सचिव राम नारायण द्विवेदी ने कहा, 'अगर मदरालय यानि कि शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं तो देवालय क्यों नहीं। देवालय जाने से तो लोगों को शांति प्राप्त होती है।'
'मदिरालय खुले तो देवालय क्यों नहीं'
उन्होंने कहा, 'मंदिरों को थोड़े समय के लिए खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। हमारे पास काशी विश्वनाथ, संकट मोचन और दुर्गा मंदिर जैसे प्रसिद्ध देवालय हैं। मंदिर खुलने पर ये हम सुनिश्चित करेंगे कि भक्तों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किस तरह कराया जाए, ये हमारी जिम्मेदारी है।' द्विवेदी ने आगे कहा, किसी भी मामले में भक्त हमेशा दर्शन के लिए कतारों में खड़े रहते हैं और इसे आगे भी अच्छी तरह से पालन कराया जाएगा।
4 मई से खुल गए थे ठेके
बता दें कि सरकार ने 4 मई से शराब की दुकाने खोलने के आदेश दे दिए थे। देश के कई राज्यो में दिल्ली और यूपी सहित ठेके खोल दिए गए। सरकार के इस फैसला का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसकी निंदा कर रहे हैं। बता दें कि मंगलवार सुबह से शराब की एमआरपी पर 70 प्रतिशत टैक्स और लगेगा जिसे स्पेशल कोरोना फीस नाम दिया गया है।