Karwa Chauth 2022 Simple Mehndi Designs images, Photos & video: पति की लंबी आयु और सदा उनका साथ पाने के लिए किया जाने वाला करवाचौथ का व्रत यूं तो बड़ा कठिन माना जाता है, लेकिन इस व्रत की पूजा के दौरान सुहागनों का सजा संवरा रूप देखकर जब उनके पति दीवाने हो जाते हैं, तो महिलाओं के लिए उनका व्रत सच में पूरा हो जाता है। इस वर्ष करवाचौथ का पर्व 13 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं आमतौर पर निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रमा के दर्शन के बाद ही व्रत पूरा होता है। व्रत से पहले महिलाएं बिल्कुल वैसे ही सोलह श्रंगार करती हैं, जैसे वो दुल्हन बनने जा रही हों। इस दौरान महिलाएं हाथों पर मेंहदी लगाकर अपने सुहागन रूप को संपूर्ण बनाती हैं। तो इस बार आप भी ट्राई करें कुछ सबसे नई, ट्रेडिंग और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन।
Karwa Chauth 2022 Easy Mehndi Design Images- ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइनें
यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी मेंहदी डिजाइनें लेकर आए हैं, जो हाफ हैंड पर जरूर हैं, लेकिन उनका लुक वाकई दिल चुराने वाला है। तो जरा आप भी इनमें से कोई एक डिजाइन ट्राई करें और उन्हें कर दें दीवाना। ये मेहंदी डिजाइन देखकर तो सच में रोमांस करने का जी कर उठेगा।
Karwa Chauth 2022 Wishes, Images, Status: इन प्यार भरे मैसेज व फोटो संग अपने पार्टनर को दें करवाचौथ की बधाई
करवाचौथ पर व्रत से जुड़े इतने सारे कामों के बीच मेहंदी लगाने के लिए ज्यादा वक्त निकाल पाना आसान नहीं होता, तभी तो हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे मेहंदी डिजाइन जो आसान भी हैं और कमाल के भी।
View this post on Instagram
नीचे बनी हुई ये बूटेदार मेहंदी डिजाइन वाकई बहुत अनोखी सी है। बता दें कि इस डिजाइन को बनाना भी खास मुश्किल नहीं है।
स्टार्स और फ्लावर पीटल्स की शेडिंग वाली यह मेंहदी डिजाइन जितनी आसान है, उतनी ही कमाल की दिख रही है।
View this post on Instagram
मेहंदी की इस पीटल्स वाली डिजाइन में जो खाली जगह नजर आ रही है, उससे यह भरे हाथ वाली डिजाइन भी काफी कूल -कूल दिख रही है। तो आपको भी भी दिखना है सबसे अलग तो ट्राई करें यह मेहंदी डिजाइन।
इस मेहंदी डिजाइन के साथ यह हाथ सचमुच में इतना प्यारा नजर आ रहा है कि उसे चूमने का दिल करता है। तो क्यों न इस करवाचौथ आप भी यह डिजाइन अपने हाथों पर लगाएं।
Karwa Chauth 2022 Trending Mehndi Designs - पूरे हाथ वाली मेहंदी डिजाइनें
यूं तो करवाचौथ में हाफ मेहंदी डिजाइन का काफी ट्रेंड है, लेकिन पूरे हाथ वाली मेहंदी डिजाइन हमेशा ही सबसे खास नजर आती है। तो देखते हैं इस तरह की कुछ सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइनें।
ये भरे हाथों वाली मेहंदी के डिजाइन सच में बहुत कमाल के हैं। इन्हें बनाना जरा मुश्किल जरूर है, लेकिन इन डिजाइन्स को जब आप अपने हाथों पर सजाएंगी, तो हर कोई उसे देखता ही रह जाएगा।
अगर आपको भरे हाथ वाले यह मेहंदी डिजाइन जरा मुश्किल लग रहे हैं, तो जरा रुकिए, आगे हम आपको कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइन और उनको बनाने का तरीका भी बताएंगे।
Karwa Chauth Mehndi Designs Tips मेहंदी का रंग ऐसे करें गहरा
1: मेहंदी हल्की सूखने के बाद उस पर अचार का तेल लगाएं, ऐसा करने से वो डार्क रचेगी।
2: मेहंदी सूखने के बाद लौंग लेकर उसे तवे पर गर्म करें और जब उसमें से धुआं निकलेने लगे तो उसे हाथों में लेकर सेंक दें। इससे मेहंदी कमाल की रचेगी।
3: सूख चुकी मेहंदीवाले हाथों पर नारियल का तेल या फिर पेन बाम लगाने से भी वो डार्क कलर की रचती है।
Karwa Chauth Trending Mehndi Design Making Video : इस करवाचौथ पर मेहंदी लगाने से पहले जरा ये दो सबसे अनोखे डिजाइन भी देख लीजिए, जो पूरी तरह से करवाचौथ थीम पर ही बनाए गए हैं। हम यहां इन डिजाइनोंं को बनाना भी बता रहे हैं। करवाचौथ थीम पर ही बनाया गया एक और मेहंदी डिजाइन इतना कमाल का है, कि शायद हर कोई इस डिजाइन को ट्राई करना चाहेगा।
View this post on Instagram