आखिरी गेंद पर निकला परिणाम
इंडियन ओपनर बैट्समैन और टाइएंगुलर टी-20 सिरीज में टीम की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा के अर्धशतकीय प्रहार (56 रन), मनीष पांडे (28 रन) और दिनेश कार्तिक (8 गेंद पर नाबाद 29 रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 04 विकेट से हराकर सिरीज अपने नाम कर ली। रविवार को खेले गए निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सिरीज के फाइनल में बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाकर 167 का टारगेट इंडिया के सामने रखा था। टीम की ओर से शब्बीर ने सर्वाधिक शब्बीर रहमान ने 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा महमदुल्लाह ने 21 रनों का योगदान दिया।
रोहित का बोला बल्ला
167 रन का टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया को एक सधी हुई मगर मजबूत सलामी साझेदारी की जरूरत थी। ऐसे में, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के रन चेज को पहले 10 ओवर्स में आसान बनाया। रोहित ने 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। हालांकि, उन्हें दूसरे एंड से कुछा खास मदद नहीं मिली और पहले विकेट के तौर पर शिखर धवन (7 रन) पर आउट हो गए। उनकी जगह बल्लेबाजी में उतरे रैना स्लिक कैच देकर जीरो पर आउïट हो गए। इंडिया के 32 रन पर दो विकेट गिर चुके थे। ऐसी सिचुएशन में केएल राहुल ने 24 रन की पारी खेलकर टीम को सबल दिया। हालांकि, 9.3 ओवर में वह आउट हो गए और टीम का स्कोर 83 पर 3 था। ऐसे में, बल्लेबाजी करने उतरे मनीष पांडे ने टीम की जरूरत को बखूबी समझते हुए अपने खेल को उसी प्रकार से मोड़ दिया। 13.2 ओवर में रोहित शर्मा के 56 रन के स्कोर पर आउट हो जाने के बाद टीम का टोटल 98-4 हो गया था। ऐसी सिचुएशन में मनीष ने संभली हुई पारी खेलकर टीम की उम्मीदें कायम रखीं।
दिनेश कार्तिक ने लगाई भारत की नैय्या पार
हालांकि, 17.6 ओवर में पांडे 28 रन पर आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने विस्फोटक नाबाद 29 रन पारी के दम पर टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। दिनेश कार्तिक ने किस अंदाज में विस्फोटक पारी खेली इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महज 8 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से उन्होंने ये पारी खेली। आखिरी गेंद पर जब जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी तब दिनेश कार्तिक ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। इस तरह टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाकर सिरीज जीत ली।
शब्बीर ने दिखाया पराक्रम
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने पहले चार विकेट जल्दी झटक दिए लेकिन शब्बीर ने पहले रहीम के साथ 35, महमूदुल्लाह के साथ 36 और फिर कप्तान शाकिब अल हसन के साथ तेजी से 29 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक तीन जबकि जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए। पांच ओवर तक बांग्लादेश के तीन विकेट गिर चुके थे और स्कोर 33 रन था। तीन विकेट जल्दी गिरने से बांग्लादेश की रनगति पर कुछ ब्रेक लग गया था। विकेटों का पतन दूसरे छोर से जारी रहा मगर शब्बीर डटे रहे। 5वें विकेट के रूप में महमूदुल्लाह (21)के आउट होने के बाद शब्बीर ने बेहतरीन अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 37 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्के लगाए। बावजूद इसके बांग्लादेश की पारी डेढ़ सौ के अंदर ही सिमटती दिख रही थी। हालांकि, आखिरी ओवर में 18 रन बनाकर टीम ने सम्मानजनक टोटल हासिल किया। मेहंदी हसन 7 गेंद पर 19 और मुस्तफिजुर रहमान बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाए।भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक तीन और जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए। सुंदर को एक विकेट मिला जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
उनादकट को मिला मौका
मैच में भारतीय टीम ने मोहम्मद सिराज के स्थान पर जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया है। बांग्लादेश के ही खिलाफ पिछले मैच में सिराज बेहद महंगे साबित हुए थे। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने वही टीम बरकरार रखी है जिसने श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोमांचक जीत हासिल की थी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk