डेरा बाबा नानक (पीटीआई)। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को करतारपुर कॉरिडेार का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे तब तक तीर्थयात्रियों की आरामदेह यात्रा को जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों की मेजबानी के लिए फैसिलिटेशन सेंटर, फूड कियोस्क, पार्किंग व सिक्योरिटी प्वाइंट वाला अत्याधुनिक पैसेंजर टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका होगा। लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन और गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है।'

8 नवंबर को पाकिस्तान जाएगा तीर्थयात्रियों का पहला समूह

यात्री टर्मिनल का कुल क्षेत्रफल 2.5 लाख वर्ग फुट है जो 20 एकड़ की भूमि पर बनाया जा रहा है। परियोजना के लिए अधिग्रहित कुल भूमि 50 एकड़ है। भारत ने प्रस्ताव दिया है कि तीर्थयात्रियों का पहला समूह 8 नवंबर को पाकिस्तान जाएगा। मोहन ने कहा कि फोर लेन हाईवे और 5000 यात्रियों की क्षमता वाले अत्याधुनिक पैसेंजर टर्मिनल पर काम, अक्टूबर अंत तक पूरा हो जाएगा। भारत की तरफ से पाकिस्तान में काम की धीमी प्रगति साफ नजर आती है क्योंकि सड़क पर कोई काम नहीं हो रहा है और साथ ही पुल पर जो भारत द्वारा निर्मित फोर लेन रोड को जोड़ेगा। मोहन ने कहा, 'पाकिस्तान ने निर्माण को टाल दिया है, लेकिन यह आश्वासन दिया है कि यह काम समय पर पूरा कर लिया जाएगा।'

वैकल्पिक सड़क का किया जा रहा है निर्माण

गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर पड़ोसी देश में स्थित सबसे पवित्र सिख तीर्थस्थलों में से एक है। मोहन ने कहा कि पुल और सड़क के पाकिस्तान की अनुपलब्धता के कारण जीरो प्वाइंट तक एक वैकल्पिक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पाकिस्तान तीर्थयात्रियों को फैसिलिटेशन सेंटर के किनारे तक ले जाने और उन्हें वापस छोड़ने के लिए जीरो प्वाइंट तक परिवहन प्रदान करेगा।

तीर्थयात्रियों को ले जाने होंगे अपने पासपोर्ट

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी भी इस्लामाबाद के प्रत्येक तीर्थयात्री से 20 अमेरिकी डॉलर शुल्क लेने के आग्रह और प्रत्येक दिन तीर्थयात्रा के समय (पहली एंट्री और अंतिम एग्जिट) पर बातचीत हो रही है। यात्री टर्मिनल पर कुल 55 इमिग्रेशन काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं। वीजा की कोई आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन तीर्थयात्रियों को अपने पासपोर्ट ले जाने होंगे।

कई शिफ्टों में काम कर रहे हैं मजदूर

शापूरजी पलोनजी समूह के उपाध्यक्ष शैलेंद्र अजरी ने कहा कि 1,832 मजदूर कई शिफ्टों में काम कर रहे हैं, जबकि 58 भारी-भरकम क्रेन भी काम में लगे हुए हैं। मोहन ने यह भी कहा कि गलियारे में मोबाइल नेटवर्क और पाकिस्तान में गुरुद्वारे का दौरा करने में असमर्थ लोगों के लिए एक 'दर्शन स्थल' पर काम चल रहा है ।

 

वीजा-मुक्त यात्रा पर सहमति

यह गलियारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले के शकरगढ़ में स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किलोमीटर दूर करतारपुर में गुरुद्वारे के साथ डेरा बाबा नानक मंदिर को जोड़ेगा। सिख धर्म के संस्थापक, गुरु नानक देव ने अपने जीवन का 18 साल से अधिक समय रावी नदी के किनारे स्थित गुरुद्वारा करतारपुर में बिताया था। नवंबर 2018 में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा पंजाब के गुरदासपुर जिले में 178 करोड़ रुपये के करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखी गई थी। पिछले महीने, दोनों देशों ने बिना किसी प्रतिबंध के करतारपुर कॉरिडोर का उपयोग करके गुरुद्वारा दरबार साहिब में भारतीय तीर्थयात्रियों की वीजा-मुक्त यात्रा पर सहमति व्यक्त की थी।

केवल एक परमिट प्राप्त करना होगा

किसी भी तीर्थयात्री को पाकिस्तान में श्रद्धेय गुरुद्वारे की यात्रा करने के लिए केवल एक परमिट प्राप्त करना होगा। ओसीआई (ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया) कार्ड रखने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति भी करतारपुर कॉरिडोर का उपयोग कर गुरुद्वारे की यात्रा कर सकते हैं। यह भी निर्णय लिया गया कि हर दिन 5,000 तीर्थयात्री तीर्थ यात्रा कर सकते हैं और अतिरिक्त तीर्थयात्रियों को विशेष अवसरों पर अनुमति दी जाएगी, जो पाकिस्तान की ओर से सुविधाओं के क्षमता विस्तार के अधीन हैं।

पाक का दावा करतारपुर कॉरीडेार का 90 फीसद काम पूरा, 9 नवंबर को पहुंचेगा भारत से सिख तीर्थयात्रियों का पहला जत्था

पुल बनाने के लिए सहमत हुए

भारत और पाकिस्तान ने यह भी तय किया था कि गलियारा साल भर में और हफ्ते के सातों दिन चालू रहेगा और तीर्थयात्रियों के पास इसे व्यक्तियों या समूहों के रूप में देखने का विकल्प होगा। दोनों पक्ष बूढ़ी रावी चैनल पर पुल बनाने के लिए सहमत हुए। पाकिस्तान की ओर से पुल का निर्माण न हो पाने पर, दोनों पक्ष अस्थायी सर्विस रोड के क्रॉसिंग पॉइंट कोआर्डिनेट पर सहमत हुए हैं।

विशाल कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

नवंबर 2018 में, भारत और पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर गुरुद्वारा दरबार साहिब को डेरा बाबा नानक से जोड़ने वाली सीमा पार स्थापित करने पर सहमत हुए थे। दोनों पक्षों ने पिछले महीने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती को मनाने के लिए साल भर के समारोहों से पहले गलियारे को खोलने की योजना बनाई थी। 3 अक्टूबर को, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए पहली सर्वदलीय "जत्था" (प्रतिनिधिमंडल) में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की है, जो करतारपुर गलियारे के उद्घाटन के बाद विशाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी को गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि दोनों इसमें शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं।

National News inextlive from India News Desk