लंदन (पीटीआई)। पिछले तीन महीने से भारतीय टीम के साथ स्टैंडबाय पर चल रहे कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले बुधवार को मुख्य टीम में शामिल किया गया। यह फैसला इस बात का संकेत है कि प्रसिद्ध ओवल या मैनचेस्टर में पहले इलेवन कॉल-अप के लिए कतार में हो सकते हैं। टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए लिया है।

टीम मैनेजमेंट के अनुरोध पर फैसला
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, "टीम मैनेजमेंट के अनुरोध पर सलेक्शन कमेटी ने चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया है।" 25 वर्षीय कृष्णा ने अपनी झोली में 34 विकेट के साथ केवल नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और इस साल की शुरुआत में एक ही विपक्ष के खिलाफ घर में तीन एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें छह विकेट लिए।

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: अर्जन नागवासवाला।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk