नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2.30 बजे बेलगावी जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दाैरान सीएम बीएस येदियुरप्पा भी उनके साथ होंगे। हवाई सर्वेक्षण करने के बाद येदियुरप्पा शाम 4.30 बजे बेलगावी के सांबरा हवाई अड्डे पर वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे और बाढ़ पीड़ितों के बचाव और पुनर्वास उपायों का मूल्यांकन करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह भी माैजूद रहेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस दाैरान वहां पर माैजूद रहेंगे। कर्नाटक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा शनिवार को राज्य में आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों में से प्रत्येक को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दो लाख से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है और 1.61 लाख लोग राज्य भर के 664 राहत शिविरों में हैं।
बारिश और बाढ़ से 4 राज्यों का बुरा हाल, केरल में अब तक 45 लोगों की मौत15 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल-काॅलेज
इस दाैरान मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि लगभग 3.75 लाख हेक्टेयर फसल क्षेत्र, बाढ़ में 14,000 घर और 478 किमी बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बेलगाम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। इस बाढ़ से प्रभावित जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज 15 अगस्त तक बंद रहेंगे।
National News inextlive from India News Desk