बेंगलुरु (आईएएनएस)। कर्नाटक में कई दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक का एक दौर मंगलवार को खत्म हो गया है। विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट के बाद कुमारस्वामी की सरकार गिर गई है। वहीं आज बुधवार को भाजपा कर्नाटक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।

पार्टी कार्यालय में विधायकों की बैठक

इस संबंध में पार्टी के प्रवक्ता जी मधुसूदन ने बताया कि हमारे सभी 105 विधायक पार्टी कार्यालय में बैठक कर रहे हैं। यहां सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद येदियुरप्पा राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वहीं पार्टी की राज्य इकाई परमीशन के लिए भाजपा के संसदीय बोर्ड को अपने निर्णय से भी अवगत कराएगी।

बीएस येदियुरप्पा जा सकते हैं दिल्ली

प्रवक्ता मधुसूदन ने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो बीएस येदियुरप्पा पार्टी के नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए दिल्ली जाएंगे। बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक में विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट के दौरान एचडी कुमारस्वामी सरकार को सिर्फ 99 वोट मिले, विपक्ष में 105 वोट पड़े। इस तरह से कर्नाटक में 13 माह पुरानी मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई। Karnataka Floor Test Update: कर्नाटक में गिरी कुमारस्वामी की सरकार, 99 के मुकाबले विपक्ष में पड़े 105 वोटओडिशा विधानसभा में हंगामा करते MLA स्पीकर तक पहुंचने के लिए कुर्सी पर चढ़ गए, सामने आया ये वीडियोइस तरह से गिरी गठबंधन सरकार

बता दें कि 6 जुलाई को यहां जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के 11 विधायकों के इस्तीफे के बाद से सियासी संकट छा गया। इसके बाद कुछ और विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया। वहीं विधानसभा स्पीकर द्वारा इस्तीफा मंजूर न किए जाने पर कुछ विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। करीब 18 दिन चले सियासी ड्रामे के बाद कल फ्लोर टेस्ट में गठबंधन सरकार गिर गई।

National News inextlive from India News Desk