मुंबई (आईएएनएस)। हर साल आज के दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। आज के दिन ही 1999 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स ने उन भारत मां के वीरों को श्रद्धांजलि दी। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगायी। स्टोरी में अक्षय ने लिखा कि भारत के वीरों को नमन है। आज हम उनकी वजह से सेफ हैं। हम उनका एहसान कभी नहीं उतार सकते।



अजय और अभिषेक ने भी किया नमन
कारगिल विजय दिवस के मौके पर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने भी एक देशभक्ति से भरा विडियो पोस्ट किया। विडियो पोस्ट करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा कारगिल विजय दिवस पर भारत के शहीद वीरों को मेरा सलाम, जय हिंद। इस मौके पर जूनियर बच्चन ने भी एक मोशन पोस्टर पोस्ट किया। जिसमें एक सैनिक तिरंगे को सैल्यूट करता हुआ नजर आ रहा है। फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म लक्ष्य की एक छोटी सी विडियो शेयर किया। फरहान ने लिखा कि हमारे कारगिल हीरों और शहीदों की याद में।


किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं
बॉलीवुड के दिग्गजों में से एक एक्टर अनुपम खेर ने कई भारतीय जवानों की तस्वीरें पोस्ट की। इसके साथ उन्होनें हिंदी में एक कविता भी लिखी। किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं, मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं, मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत मां, मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं। भारत के वीर सपूतों को नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि जय हिंद जय भारत #कारगिल विजय दिवस।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk