नई दिल्ली (पीटीआई / आईएएनएस)। Kargil Vijay Diwas 2023 : देश में आज बुधवार को कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि व सम्मान देने के लिए कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने कहा कि 'आज कारगिल विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर सभी देशवासी हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता से हासिल की गई जीत को याद करते हैं। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर विजय का मार्ग प्रशस्त करने वाले सेनानियों की स्मृति में मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और उन्हें नमन करती हूं। उनकी वीरतापूर्ण कहानियां आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेंगी। जय हिन्द।
आज कारगिल विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर सभी देशवासी हमारे सशस्त्र बलों के असाधारण पराक्रम से अर्जित की गई विजय को याद करते हैं। देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान करके विजय का मार्ग प्रशस्त करने वाले सेनानियों को एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से मैं श्रद्धांजलि देती हूं और उनकी…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2023
पीएम मोदी ने शहीदों को किया नमन
वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। प्रधानमंत्री ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, कारगिल विजय दिवस भारत के अद्वितीय योद्धाओं की बहादुरी को सामने लाता है जो हमेशा देश के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। "जय हिंद।"
कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2023
अमित शाह ने जवानों को किया याद
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जवानों को याद करते हुए कहा, ''कारगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान की विजय का दिन है। यह उन सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने अपने गगनचुंबी हौसलों और पहाड़ जैसे दृढ़ संकल्प से अपनी मातृभूमि के हर इंच की रक्षा की। भारत के वीर सैनिकों ने अपने बलिदान से न केवल अपनी मातृभूमि की आन-बान और शान को बरकरार रखा, बल्कि अपनी जीत की परंपरा को भी जीवित रखा। शाह ने कहा, "कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से, मैं कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर फिर से शान से तिरंगे को फहराकर देश की अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के आपके समर्पण को सलाम करता हूं।"
कारगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान के विजय का दिन है। यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊँचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की। भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व… pic.twitter.com/iv7RlROfkg
— Amit Shah (@AmitShah) July 26, 2023
इसलिए मनाते हैं कारगिल विजय दिवस
कारगिल विजय दिवस को चिह्नित करने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को उस युद्ध की याद में मनाया जाता है जो मई 1999 से 26 जुलाई 1999 के बीच पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ लड़ा गया था। इस दाैरान भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख में महत्वपूर्ण ऊंचाइयों पर गुप्त रूप से कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना को पीछे धकेलने के लिए एक भयंकर जवाबी हमला किया था। कारगिल विजय दिवस भारत की अपने पड़ोसी पर जीत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।
Kargil Vijay Diwas 2023 : 26 जुलाई को मनाते हैं कारगिल विजय दिवस, जानें पाकिस्तान के रचे युद्ध में भारत को कैसे मिली थी जीत
Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes Images Quotes: वीरों के बलिदान को याद कर दिलों में जगाएं देशभक्ति का जोश, शेयर करें ये खास मैसेज और कोट्स
National News inextlive from India News Desk