कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kargil Vijay Diwas 2023: बॉलीवुड में आजकल से नही बल्कि सदियों से देशभक्ति की फिल्में बन रही हैं। यही नही इन फिल्मों का भी एक अलग ही फैन बेस है। बॉलीवुड और पेट्रीआटिक फिल्मों की एक अलग ही हिस्ट्री है। फ्रीडम फाइटर्स पर बेस्ड बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट एंडलेस है। तो आइए आज कारगिल विक्ट्री डे पर कुछ कारगिल बेस्ड फिल्मों के बारे में जानते हैं।

1. शेरशाह
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म शेरशाह कारगिल वॉर पर ही बेस्ड है। ये फिल्म कारगिल में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। इसमें विक्रम बत्रा के बचपन, प्यार ये लेकर उनकी शहादत तक की पूरी कहानी है।

2. गुंजन सक्सेना
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर स्टारर ये फिल्म फीमेल पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। गुंजन सक्सेना बैटल फील्ड में उड़ान भरने वाली पहली फीमेल फाइटर पायलट में से एक हैं। कारगिल वाॅर में उनकी वीरता को आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के पिता का रोल पंकज त्रिपाठी ने प्ले किया है।

3. लक्ष्य
रितिक रोशन और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म भले ही कारगिल वॅार पर बेस्ड न हो, पर फिल्म को कारगिल वॅार के फिक्शनल बैकग्राउंड में बनाया गया हैं। इस फिल्म में एक ऐसे यंगस्टर की कहानी है, जो आर्मी में जाकर कारगिल युद्ध में लड़ते हुए देश को अपना योगदान देता है। इस फिल्म में ओम पुरी और प्रीति जिंटा भी लीड रोल में नजर आए।

4. टैंगो चार्ली
बॉबी देओल और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में कारगिल वॅार को रेफरेंस की तरह यूज किया गया है। इस फिल्म की कहानी तरुण चौहान नाम के एक बीएसएफ ट्रूपर पर बेस्ड है, जिसका कोडनेम ही टैंगो चार्ली है। टैंगो चार्ली का ये रोल बॉबी देओल ने प्ले किया।

5. एलओसी कारगिल
इस फिल्म में इंडियन आर्मी के सक्सेसफुल ऑपरेशन 'विजय' को दिखाया गया। कि कैसे 1999 में इंडिया-पाकिस्तान आमने-सामने आए और पाकिस्तान आर्मी ने कारगिल सेक्टर को कैप्चर कर लिया। इसके बाद फिर कैसे इंडियन आर्मी ने उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाला। बता दें कि 4 घंटे और 15 मिनट की ये फिल्म दुनिया की सबसे लंबी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सोल्जर्स की बहादुरी के साथ-साथ उनकी फैमिली के बारे में भी दिखाया गया। इस फिल्म में संजय दत्त, मनोज बाजपेयी, अजय देवगन, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन और नागार्जुन लीड रोल में थे।

Kargil Vijay Diwas 2023 : 26 जुलाई को मनाते हैं कारगिल विजय दिवस, जानें पाकिस्तान के रचे युद्ध में भारत को कैसे मिली थी जीत

Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes Images Quotes: वीरों के बलिदान को याद कर दिलों में जगाएं देशभक्ति का जोश, शेयर करें ये खास मैसेज और कोट्स

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk