lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर शुक्रवार को शहीद स्मारक स्थित 'कारगिल शहीद स्मृति वाटिका' में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के शहीदों व काकोरी कांड में भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने 'कारगिल शहीद स्मृति वाटिका' में स्थापित कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की प्रतिमाओं पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बहादुरी की मिसाल कायम की

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में युद्ध का स्वरूप बदलता जा रहा है। इसके दृष्टिगत हमारे सैनिकों को हर समय सजग रहना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को मध्य कमान, लखनऊ में स्थापित 'कारगिल स्मृतिका' को जनपद के पर्यटक नक्शे में शामिल करने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि इससे सेना और नागरिकों के बीच संवाद बढ़ेगा। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध में विजय ने विश्व में भारतीय सेना की बहादुरी की मिसाल स्थापित की। कारगिल में भारतीय सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों और दुर्गम क्षेत्रों में युद्ध कर सफलता प्राप्त की है। यह भारतीय सैनिकों के शौर्य और पराक्रम की स्मृति का दिन है। भारतीय सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना है। वर्ष 1948, 1962, 1965, 1971 और 1999 के युद्ध में अपने पराक्रम से भारतीय सेना ने यह साबित किया है। किसी भी राष्ट्रीय संकट के समय पूरा भारत देश जाति, क्षेत्र, भाषा आदि से परे होकर एकता की मिसाल बनता रहा है। कारगिल युद्ध के दौरान यह देखने को मिला था।

प्रश्नकाल में बिगड़ी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण की तबियत, हुए अस्पताल में भर्ती, सीएम योगी पहुंचे देखने

सड़क का होगा नामकरण

मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि देशवासियों के सुखद कल के लिए शहीदों ने अपना जीवन बलिदान किया है। लखनऊ नगर निगम शहीद परिवारों के साथ है। शहीद के घर के सामने की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय, लांसनायक केवलानंद द्विवेदी, रायफलमैन सुनील जंग, मेजर रितेश शर्मा तथा काकोरी कांड में भूमिका निभाने वाले शचींद्र नाथ बक्शी, ठाकुर रोशन सिंह, रामकृष्ण खत्री एवं अशफाकउल्ला खां के परिवारीजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री आशुतोष टंडन, मोहसिन रजा, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा तमाम जनप्रतिनिधि, सूचना निदेशक शिशिर सहित वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

National News inextlive from India News Desk