कराओके बार में लगी
चीन के हेनान प्रांत में स्थित 'कराओके' बार में भड़की आग से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन की समाचार एजेंसी सिन्हूआ की रिपोर्ट के अनुसार चांगुआन काउंटी के हुआंगुआन कराओके बार में लगी आग से अब तक 35 लोग घायल हुए हैं जिनमे से 11 लोगों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. गौरतलब है कि आग लगने के 45 मिनट बाद आग को बुझाया जा सका.
अस्थाई रूप से सभी कराओके बार बंद
इस घटना के बाद काउंटी के पार्टी प्रमुख ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए काउंटी के सभी कराओके बारों को अस्थाई रूप से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही बार में लगी आग के पीछे जिम्मेदार कारणों की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि चीन में पिछले कुछ समय से अग्निकांडों की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. इन घटनाओं के पीछे सुरक्षा इंतजामों का ना होना और लापरवाही बरता जाना देखा गया है. इससे पहले चीन की फूड पैकेजिंग फेक्टरी, शू मेकिंग फेक्टरी और लेदर कारखानों में आग की घटनाएं देखी गई हैं.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk