कानपुर (फीचर डेस्क)। हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर एक इवेंट में पहुंचे जहां उन्होंने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। इसके अलावा उन्होंने वहां रैपिड फायर राउंड में भी पार्ट लिया। इस राउंड में उन्होंने कई सवालों के काफी इंट्रेस्टिंग जवाब दिए।

एक दिन के लिए जीना चाहते हैं मेरिल कर लाइफ

रैपिड फायर राउंड में जब उनसे पूछा गया कि अगर आपको किसी शख्सियत के तौर पर ट्रान्सफॉर्म होना हो तो आप क्या बनना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ऐसे तो किसी के जैसा बन पाना बहुत मुश्किल है। मगर फिर भी अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं एक दिन के लिए हॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप बनना चाहता हूं। मैं एक दिन के लिए उस बुद्धिमता को फील करना चाहता हूं। अगर ऐसा होता है तो मैं निर्वाना की स्टेज तक पहुंच सकता हूं। वे बहुत ही ब्रिलिएंट एक्ट्रेस हैं। बता दें कि मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने 3 एकेडमी अवॉर्ड और 8 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीते हैं।

करण के लिए बेहतर एक्टर हैं शाहरुख

इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान में से वह किसे बेहतर एक्टर मानते हैं। इस सवाल का जवाब उन्होंने बिना देर किए पहले नंबर पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को रखा। इसके बाद दूसरे नंबर पर उन्होंने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को रखा। तीसरे नंबर पर करण जौहर ने सलमान खान का नाम लिया। ये जगजाहिर है कि करण जौहर और शाहरुख खान की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सक्सेसफुल जोड़ी है। जब भी दोनों एक साथ किसी फिल्म के लिए जुड़े हैं दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है।

आर्टिकल 377 हटने पर रोए थे करण

समलैंगिकता पर बात करते हुए उन्होंने कहा, जिस दिन आर्टिकल 377 हटा मैं सुबह उठकर रोया। मैं उस कम्यूनिटी के लिए रोया। अब किसी को किसी से भी प्यार करने की आजादी है। ये ऐतिहासिक फैसला था। उन्होंने आगे कहा, मुझे खुशी है कि आर्टिकल 377 हट गया है। उस दिन मेरे फादर का बर्थडे था। मैंने खुद के लिए और उस कम्यूनिटी के लिए फ्रीडम महसूस किया।

धीरे-धीरे बदलेगा लोगों का नजरिया

वैसे देश में समलैंगिकता को चाहे लीगल कर दिया गया हो लेकिन अभी भी लोग इसे खुलकर एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं। इस पर करण जौहर का मानना है कि अभी इसमें थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा, समय के साथ लोग इसे और ज्यादा अपनाने लगेंगे। सिनेमा, साहित्य और खबरों के जरिए धीरे-धीरे सोसाइटी में चेंज आएगा, बस इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा।

सिर्फ नेटफ्लिक्स पर उतरेगी करण की 'ड्राइव', जानें कौन-कौन होगा लीड रोल में

इंतजार है गे मैरिज के लॉ का

 अगर आजकल की फिल्मों को देखा जाए तो समलैंगिकता पर खुलकर बात होने लगी है। इस सब्जेक्ट को उठाया जाने लगा है। इस पर बार बार जानकारी सामने आनी चाहिए। मुझे उम्मीद है इस कदम में अगला स्टेप गे मैरिज का होगा। मुझे यकीन है कि जल्द देश में गे मैरिज को भी एक्सेप्ट कर लिया जाएगा। इस देश के नागिरक के नाते मैं इसके होने का इंतजार करूंगा।

features@inext.co.in

करण जौहर ने अंगद बेदी से शेयर किए अपने महंगे कपड़े, जानें क्या है वजह

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk