मुंबई (मिड-डे)। आपका डेब्यू करीब है। क्या नर्वसनेस शांत हुई है?

नर्वसनेस भी है और एक्साइटमेंट भी। जब मैंने अपनी मूवी का ट्रेलर देखा था तो आंख में आंसू आ गए थे। मैं फिल्मी दुनिया का हिस्सा बन गया हूं और यह एक इमोशनल मोमेंट था। बढ़ती एक्सपेक्टेशंस डराती हैं। गिरने पर दर्द तो होगा पर मैं उसपर ध्यान नहीं देना चाहता।

क्या अपना निकनेम 'रॉकी' यूज न करना सोचा-समझा फैसला था?

डैड चाहते थे मेरा ऑन-स्क्रीन नाम रॉकी हो पर मैंने उनसे कहा कि मैं अपने पहले नाम से पहचाना जाना चाहता हूं। साथ ही, रॉकी को मैं अपनी फैमिली से जोड़कर देखता हूं इसलिए यह अजीब लगता अगर कोई अनजान शख्स मुझे रॉकी कहकर बुलाता।

ज्यादातर स्टार किड्स अपने पेरेंट्स के नक्शे कदम पर चलते हैं। क्या आप हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे?

18 साल की उम्र में ही मैंने तय कर लिया था कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं। डैड बहुत अंडरस्टैंडिंग और लविंग हैं पर मैं उनसे डरता था, इसलिए नहीं क्योंकि वे स्ट्रिक्ट हैं बल्कि इसलिए क्योंकि मैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं। मैंने सीक्रेटली यह अपनी मदर को बताया जिन्होंने मेरे और डैड के बीच मीडिएटर का काम किया।

क्या शूटिंग के दौरान फादर-सन के रिश्ते को साइड में रखना आसान था?

वह 27 साल तक सिर्फ मेरे फादर रहे हैं इसलिए उसे स्विच ऑफ करना मुश्किल था। एक बार डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने के बाद वह एक हार्ड टास्कमास्टर बन गए। मुझे एडजस्ट होने में वक्त लगा पर इसके चलते मैं एक्टर के तौर पर ग्रो कर पाया।

Pal Pal Dil Ke Paas trailer out: सामने आया एक और देओल का जलवा

आपके फादर और ग्रांडफादर ने फिल्म इंडस्ट्री के उतार-चढ़ाव देखे हैं। क्या इसने फीडबैक के लिए आपको तैयार किया?

इसने मुझे बैलेंस्ड व्यू बनाने में मदद की। इस इंडस्ट्री में अगर आप नजरों से दूर हुए तो माइंड से भी दूर हो जाएंगे। मैंने अपने फादर को उनके सबसे बुरे वक्त में देखा है पर वह एक फाइटर हैं। सबसे मुश्किल वक्त में भी उनके चेहरे पर मुस्कान रहती थी।

sonil.dedhia@mid-day.com

सचेत-परंपरा 'बेख्याली' साॅन्ग के बाद अब इस फिल्म में देंगे अपनी आवाज

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk