कराची/इस्लामाबाद (पीटीआई/एएनआई)। पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) ने बुधवार को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक कराची एयरस्पेस के तीन मार्गों को बंद रखने की घोषणा की है। सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को कराची हवाई क्षेत्र के उन तीन मार्गों से नहीं जाने के लिए कहा गया है। सीएए ने हवाई मार्गों को बंद करना का कोई कारण नहीं बताया है। हालांकि, अधिकारियों ने एयरलाइन्स कंपनियों को एक वैकल्पिक मार्ग के बारे में जानकारी दे दी है। यह अधिसूचना ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान के प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहा है।

बौखलाहट में है पाकिस्तान

बता दें कि आर्टिकल 370 समाप्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाहट में है, इसीलिए, भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई मार्ग पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहा है। इसके साथ ही वह अफगानिस्तान के साथ व्यापार के लिए भूमि मार्ग के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा सकता है। दूसरी ओर पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को चीन सेना के वरिष्ठ जनरल के साथ जम्मू-कश्मीर में स्थिति पर बातचीत की। संयुक्त राष्ट्र में इस्लामाबाद की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने भी न्यूयार्क में महासभा की अध्यक्ष मारिया फेर्नाडा एस्पिनोसा से मुलाकात में जम्मू-कश्मीर में स्थिति पर चर्चा की।

कानूनी औपचारिकताओं पर विचार

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भारत के साथ हवाई मार्ग पूरी तरह बंद करने और अफगानिस्तान के साथ व्यापार के लिए पाकिस्तान के भूमि मार्ग के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के बारे में फैसला लिया गया।चौधरी ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री भारत के लिए हवाई मार्ग पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहे हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में अफगानिस्तान के साथ कारोबार के लिए भारत को मिली भूमि मार्ग की सुविधा के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर भी विचार किया गया। इन फैसलों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार किया जा रहा है।'

कश्मीर को लेकर पाकितान की एक बार फिर हुई फजीहत, फ्रांस ने कहा यह एक द्विपक्षीय मामलाट्रेन एवं बस सेवा रोक दी है

पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद अपना हवाई मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया था। 27 मार्च को नई दिल्ली, बैंकाक और कुआलालंपुर को छोड़ सभी विमानों के लिए उसने अपना हवाई मार्ग खोल दिया था। 15 मई को पाकिस्तान ने हवाई मार्ग पर प्रतिबंध को 30 मई तक बढ़ा दिया था। 16 जुलाई को उसने सभी नागर विमानों के लिए हवाई मार्ग पूरी तरह खोल दिया। अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद से उसने भारत के साथ कारोबार निलंबित कर दिया है और ट्रेन एवं बस सेवा रोक दी है।

International News inextlive from World News Desk