सलमान खान:
सलमान खान ने इस साल जहां 44.5 करोड़ रुपये टैक्स भरा है। वहीं बीते साल यानी कि 2015-16 में 32.2 करोड़ का भुगतान किया था।
अक्षय कुमार:
दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार हैं। इन्होंने 29.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा हैं। वहीं बीते साल 30 करोड़ टैक्स भरा था।
रितिक रोशन:
तीसरे नंबर पर इस सूची में रितिक रोशन का नाम है। रितिक ने इस साल 25.5 करोड़ रुपये और बीते साल 14 करोड़ टैक्स भरा था।
कपिल शर्मा:
वहीं चौथे नंबर पर कॉमेडियन कपिल शर्मा हैं। कपिल ने इस साल 23.09 और बीते साल 7 करोड़ रुपये टैक्स में भरे थे।
रणबीर कपूर:
पांचवे नंबर पर रणबीर कपूर ने बीते साल जहां 22.3 करोड़ का एडवांस टैक्स भरा था। वहीं इस साल 16.5 करोड़ रुपये भरे हैं।
आमिर खान:
छठवें नंबर पर आमिर खान हैं। आमिर ने इस साल 14.8 करोड टैक्स भरा वहीं बीते साथ 9.6 करोड़ का एडवांस टैक्स भरा था।
करन जौहर:
सातवें नंबर पर करन जौहर का नाम है। करन ने इस साल 11.7 टैक्स भरा वहीं बीते साल 2 करोड़ रुपये टैक्स भरा था।
दीपिका पादुकोण:
आठवें नंबर पर दीपिका पादुकोण ने इस साल 10.25 करोड़ रुपये टैक्स दिया वहीं बीते साल 9 करोड़ रुपये था।
आलिया भट्ट:
नौवें नंबर पर आलिया भट्ट का नाम शामिल है। बीते साल 2.9 करोड़ टैक्स भुगतने वाली आलिया ने इस साल 4.33 करोड़ का भुगतान किया।
करीना कपूर:
दसवें नंबर पर करीना कपूर खान ने 3.9 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। वहीं बीते साल इनका 7 करोड़ रुपये था।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk