features@inext.co.in
KANPUR: कार्ड में महल और हाथियों की फोटोज हैं। साथ ही मिठाइयां और ड्राई-फ्रूट भी रखे गए हैं। उनकी शादी की पूरी डिटेल्स भी आ चुकी हैं। 12 दिसंबर को शादी को सात फेरे लेने के बाद शादी का रिसेप्शन 14 दिसंबर को होगा। शादी जालंधर में होगी, लेकिन उससे पहले भोग और अखंड पाठ होगा। 10 दिसंबर को कपिल की बहन के घर पर माता का जागरण होगा और फिर गिन्नी के घर में संगीत और मेहंदी की रस्में होगी।
सिलेब्स का होगा धमाकेधार परफॉर्मेंस
शादी से पहले 10 दिसंबर को होने वाले माता के जागरण में पॉपुलर सिंगर ऋचा शर्मा भजन गाएंगी। उनके साथ पंजाबी भजन गायक मास्टर सलीम भी होंगे। जागरण के अगले दिन चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी और कॉकटेल रखा गया है। शादी वाले दिन गुरदास मान अपने गानों से महफिल सजाएंगे। वहीं, 14 दिसंबर को अमृतसर में होने वाले रिसेप्शन में दलेर मेहंदी परफॉर्म करते नजर आएंगे। इससे साफ जाहिर होता है कि शादी में काफी धमाल होने वाला है।
शादी में बॉलीवुड के खास मेहमान
सोर्सेज के मुताबिक कपिल शर्मा ने अपनी शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े नामों को इनवाइट किया है, जिनमें अमिताभ बच्चन, रेखा, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण शामिल हैं। अब तक 150-200 लोगों की लिस्ट तैयार हो चुकी है। साथ ही गिन्नी की तरफ से आने वाले मेहमान जालंधर के होंगे।
बाउंसर्स की होगी कड़ी निगरानी
कपिल ने शादी की सभी रस्मों के लिए निजी सुरक्षा कंपनी को जिम्मेदारी दी है, जिनके निजी बाउंसर्स हर जगह नजर रखेंगे। सोर्सेज के मुताबिक शादी पर आने वाले 5 मेहमानों पर एक बाउंसर तैनात किया जाएगा। ये बाउंसर्स मेहमानों की सुरक्षा के लिए ही नहीं बल्कि इसलिए भी लगाए गए हैं कि कोई भी कपिल व गिन्नी को परेशान न कर सके और किसी भी तरह की सेल्फी, फोटो और वीडियो न बना सके। अगर कोई मेहमान ऐसा करता है तो बाउंसर्स मोबाइल छीनकर डाटा डिलीट कर देंगे।
छप गया कपिल शर्मा की शादी का कार्ड, जिसमें लिखी हैं इनकी वेडिंग से जुडी़ ये बातें खास
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk