शिवहरि मिश्र कानपुर के नए आबकारी उपायुक्त बने
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW। कानपुर नगर और कानपुर देहात में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत के बाद मंगलवार को शासन ने आबकारी अधिकारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया। इस घटना में लापरवाही के लिए कानपुर के आबकारी उपायुक्त सुनील कुमार मिश्र समेत चार आबकारी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया। शिवहरि मिश्र को कानपुर का नया आबकारी उपायुक्त बनाया गया है।
बड़े अधिकारियों पर पहली बार हो रही है कार्रवाई
प्रमुख सचिव आबकारी कल्पना अवस्थी ने बताया कि कानपुर नगर के जिला आबकारी अधिकारी अभिमन्यु प्रताप सिंह, कानपुर देहात के जिला आबकारी अधिकारी हेमंत चौधरी और सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन) राजीव सिन्हा को निलंबित किया गया है। राजेश मिश्र को कानपुर नगर का नया जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह कानपुर देहात में जितेंद्र सिंह की जिला आबकारी अधिकारी पद पर तैनाती की गई है। गौरतलब है कि घटना के बाद प्रमुख सचिव ने कानपुर जाकर पीडि़तों से मुलाकात भी की थी। इसके बाद दो आबकारी निरीक्षकों और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था। छोटों पर कार्रवाई और बड़े अधिकारियों को बचाने की कोशिश की मीडिया में खूब किरकिरी हुई थी। इसके बाद मंगलवार को दोनों जिलों के प्रमुख अधिकारी निलंबित किये गए।कर्नाटक में आज कुमारस्वामी लेंगे सीएम तो जी परमेश्वर लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ
National News inextlive from India News Desk