कानपुर (ब्यूरो)। फ्राईडे को कानपुर मेट्रो सफलता पूर्वक अंडरग्र्राउंड सेक्शन के नयागंज स्टेशन तक दौड़ी. मोतीझील से नयागंज स्टेशन तक डाउन लाइन पर मेट्रो का ट्रायल हुआ. इससे पहले 12 जुलाई को नयागंज स्टेशन तक अप-लाइन पर पहली बार मेट्रो ट्रेन दौड़ाई गई थी. थर्सडे को हुए टेस्ट रन के साथ ही अब आईआईटी से नयागंज तक लगभग 15 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट के अप और डाउन दोनों ही लाइन पर मेट्रो ट्रेन के गुजरने का रास्ता तैयार कर लिया गया है.

थर्ड रेल को चार्ज किया गया

आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो ट्रेन का संचालन हो रहा है. अब नए साल तक आईआईटी से सेंट््ल स्टेशन तक मेट्रो चलाने का टारगेट है. इस कारण फ्राईडे को कानपुर मेट्रो ने पहले कॉरिडोर के चुन्नीगंज-नयागंज अंडरग्राउंड सेक्शन के डाउनलाइन में मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया.

इस दौरान कानपुर मेट्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्ट अरङ्क्षवद मीणा मौजूद रहे. नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन तक डाउनलाइन में ट्रैक, थर्ड रेल सिस्टम, सिग्नल आदि इंस्टाल करने का काम पूरा होने के बाद थर्सडे को मेट्रो ट्रैक के पैरलल लगाए गए थर्ड रेल को पहली बार चार्ज किया गया.