कानपुर (ब्यूरो)। सिटी के दक्षिणी क्षेत्र में बन रहे 100 बेड के हॉस्पिटल के लिए सीएमओ ने शासन से 33 डॉक्टर्स और 150 के करीब पैरामेडिकल स्टाफ की मांग की है. हेल्थ डिपार्टमेंट मार्च 2025 तक अस्पताल को शुरू करने की योजना बना रहा है. इसकी शुरुआत हो जाने से दक्षिण वासियों को हर मर्ज का इलाज मिलेगा. हॉस्पिटल में मेडिसिन, पीडियाट्रिक, गायनिक और सर्जरी तथा ट्रामा की 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहेगी.
इसके साथ ही आईसीयू के साथ इमरजेंसी, ओपीडी प्रसव और इनडोर की सुविधा होगी. हॉस्पिटल के लिए उपकरण आने शुरू हो गए हैं. दक्षिणी क्षेत्र में निर्माणाधीन 100 बेड के हॉस्पिटल के शुरू हो जाने से करीब 30 लाख आबादी क्षेत्र को बेहतर हेल्थ सुविधा के लिए हैलट और उर्सला हॉस्पिटल का रुख नहीं करना पड़ेगा.
हैलट व उर्सला से पेशेंट का लोड होगा कम
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि हॉस्पिटल का निर्माण लास्ट फेस में चल रहा है. करीब 45 करोड़ की लागत से 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रहे हॉस्पिटल में आई डिपार्टमेंट, आर्थो, डेंटल, गायनिक, पीडियाट्रिक, ईएनटी, सर्जरी, पैथोलाजी, लेबर रूम, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन सहित अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. यहां पर जिला हॉस्पिटल की तरह ही एक्सपर्ट की देखरेख में पेशेंट को ट्रीटमेंट दिया जाएगा. जिससे सिटी के हैलट, उर्सला और कांशीराम हॉस्पिटल में पेशेंट का लोड कम होगा और उन्हें ट्रीटमेंट के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.