आगरा (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक भीषण हादसा हो गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार के मधुबनी से आ रही एक यात्री बस सौरिख के पास सड़क के किनारे एक खड़ी एसयूवी में जा घुसी। तेज रफ्तार बस ने इतनी जोर से कार में टक्कर मारी कि दोनों 20 फीट नीचे आ गिरे।हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची और घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दाैरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया दुख
पुलिस ने कहा कि सभी घायलों को सैफई और तिर्वा के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि लुधियाना के लिए जा रहा एसयूवी चालक सड़क के किनारे झपकी लेने के लिए रुका था। हादसे के शिकार अधिकांश यात्री बिहार से प्रवासी श्रमिक थे, जो दिल्ली में अपने वर्कप्लेस पर लौट रहे थे। वहीं बस चालक को भी झपकी आने से हादसा हुआ। इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

National News inextlive from India News Desk