features@inext.co.in
KANPUR: कंगना रनोट पिछले कुछ हफ्तों से अपनी मूवी 'जजमेंटल है क्या' के प्रमोशन में बिजी थीं। अब जब यह थ्रिलर मूवी रिलीज हो चुकी है तो कंगना ने अगले महीने अपने होमटाउन मनाली जाने का मन बना लिया है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि कंगना घर जाकर सिर्फ रिलैक्स करेंगी बल्कि उनका काम भी वहां उनके साथ जाएगा। खबर है कि तमिलनाडु की लेट चीफ मिनिस्टर जयललिता की बायोपिक के मेकर्स और उनकी क्रिएटिव टीम भी कंगना को हिमांचल प्रदेश मे ज्वॉइन करेगी, जहां कंगना के साथ कुछ लुक टेस्ट्स और वर्कशॉप्स भी की जाएंगी। बताया जा रहा है कि इस मूवी के डायरेक्टर एएल विजय इसे तीन लैंग्वेजेस में बनाने वाले हैं। हिंदी में इसका टाइटल 'जया' जबकि तमिल और तेलुगु में 'थलायवी' रखा जाएगा। इस मूवी की शूटिंग सितंबर के एंड में शुरू होने की उम्मीद है।
कंगना ले रही हैं तमिल लैंग्वेज की क्लासेस
इस मूवी के प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह का कहना है कि इंडिया की इस 'आयरन लेडी' की इंस्पायरिंग जर्नी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के लिए ग्राउंडवर्क शुरू हो चुका है। इस मूवी के राइटर्स विजेंन्द्र प्रसाद और रजत अरोड़ा इस बायोपिक पर जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं। अब इस मूवी में लीड रोल कर रही एक्ट्रेस कंगना रनोट जयललिता बनने की अपने तैयारी शुरू करेंगी। शैलेश ने बताया, 'इस बायोपिक के लिए कंगना ने अपनी तमिल क्लासेस पहले ही शुरू कर दी हैं। अब वह मनाली जाकर अपनी तैयारी की शुरुआत करेंगी, जिसमें जयललिता की बॉडी लैंग्वेज को समझना और लुक टेस्ट्स देना शामिल होगा। जल्द ही मेरी टीम, जिनमें राइटर्स भी शामिल हैं, के साथ मैं भी मनाली जाने वाला हूं। जहां हम कंगना के साथ कुछ लुक टेस्ट्स करेंगे।'
इंटरनेशनल टीम की ली जाएगी मदद
इस प्रोजेक्ट के लिए लुक टेस्ट्स पर काफी जोर दिया जाएगा, क्योंकि 32 साल की कंगना को खुद से उम्र में काफी बड़ा किरदार निभाना है। इस मूवी की कहानी जयललिता की स्टूडेंट लाइफ से शुरू होगी, जब वह 'स्टेला मैरिस कॉलेज' मे ́ पढ़ती थीं और उन्होंने एक्टर बनने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ने का फैसला कर लिया था। उसके बाद वह पॉलिटिक्स की दुनिया में एक 'फोर्स' बनकर उभरीं। शैलेश के मुताबिक, 'मेकअप और प्रोस्थेटिक्स के लिए हम गैरी ओल्डमैन की मूवी डार्केस्ट आवर की टीम से बात कर रहे हैं। हम अपनी मूवी के लिए बेस्ट मेकअप और प्रोस्थेटिक्स टीम चाहते हैं। साथ ही साथ, इस मूवी में कई इंटरनेशनल टेक्नीशियंस भी इनवॉल्व होंगे। इसकी शूटिंग मैसूर में शुरू होगी। इसके बाद हम चेन्नई और फिर मुंबई जाएंगे।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk