मुंबई (एएनआई)। कंगना अक्सर अपने तीखे और बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। कभी कंगना आलिया भट्ट के ऊपर तो कभी करण जौहर के ऊपर बरसती नजर आती रहती है। इस बार कंगना के तीखे बयानों का शिकार आमिर खान बने हैं। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि आगामी रिलीज लाल सिंह चड्ढा को लेकर सारी नेगेटिविटी मास्टरमाइंड आमिर खान जी ने बड़ी ही बुद्धिमानी से फैलायी है। इस साल किसी भी हिंदी फिल्म ने अच्छे से क्लेक्शन नहीं किया है (कॉमेडी सीक्वल के एक अपवाद को छोड़कर)। इस साल केवल साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया है। और किसी हॉलीवुड फिल्म का रीमेक वैसे भी काम नहीं करती।
बयान को लेकर हो रहा विवाद
फिल्म लाल सिंह चढ्ढा के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। यूजर्स ने आमिर के इंटॉलरेंस वाले बयान को लेकर #BoycottLaalSinghChaddha और #Boycottamirkhan जैसे हैशटैग लगाकर ट्रेंड कराने लगे। बता दें कि इससे पहले 2015 में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था हमारा देश बहुत सहिष्णु है, लेकिन ऐसे लोग हैं जो दुर्भावना फैलाते हैं। उनकी पत्नी किरण राव ने भी यह कहकर सुर्खियां बटोरीं कि उन्होंने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने पर विचार किया है।
कृपया मेरी फिल्म देखें
सोशल मीडिया पर आमिर की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा को बहिष्कार करने के सिलसिले में आमिर ने लोगों से फिल्म को देखने का अनुरोध किया। आमिर ने कहा कि बॉलीवुड का बहिष्कार करें, आमिर खान का बहिष्कार करें और लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करें ये सब देखकर मुझे भी दुख होता है क्योंकि बहुत से लोग हैं जिन्हें ऐसा लगता है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो भारत को पसंद नहीं करता ऐसा उनका मानना लेकिन यह बिल्कुल असत्य है। मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं। मैं ऐसा ही हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है, इसलिए प्लीज मेरी फिल्मों का बहिष्कार मत करें और मेरी फिल्में देखें।
इससे पहले भी हुआ है ऐसा
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब आमिर अपनी फिल्म को लेकर सवालों के घेरें में है। इससे पहले उनकी फिल्म पीके भी विवादों में घिरी थी, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिसा में अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म को लेकर लोगों का मानना था कि इस फिल्म में हिंदुओं की देवी-देवताओं को अपमान किया गया है। कंगना के अलावा अभिनेता मिलिंद सोमन भी आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर हुए विवाद में घिर गए हालांकि ऐसा लगता है कि उन्होंने एक छोटे से ट्वीट के साथ फिल्म को अपना समर्थन दिया है जिसमें उन्होनें लिखा था कि ट्रोलर्स एक अच्छी फिल्म को रोक नहीं सकते।
बॉक्स ऑफिस पर होगी भिढ़ंत
फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म में आमिर अपनी 3 इडियट्स की सह-कलाकार करीना कपूर और मोना सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चढ्ढा की भिड़ंत अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' से होगी। दोनों फिल्में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk