कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kangana Ranaut on Imane Khelifc: फ्रांस में चल रहे पेरिस ओलंपिक 2024 पर सबकी नजरें हैं। लेकिन इस बार ओलंपिक कुछ विवादों में भी घिर गया है। हाल ही में इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ के बीच बॉक्सिंग मैच हुआ, जिसमें इमान खलीफ ने एंजेला की नाक तोड़ दी। इस मैच पर कंगना रनौत ने टिप्पणी करते हुए इसे अनफेयर बताया है।
View this post on Instagram
कुछ यूं भड़की कंगना
एक्ट्रेस ने कहा कि, "इस लड़की को 7 फीट लंबे आदमी के साथ लड़ना पड़ा, जो पूरी तरह से पुरुष की तरह दिखता और बर्ताव करता है। उसकी बॉडी और लुक दोनों ही मैनली हैं। मैच के दौरान, उसने लड़की को उसी तरह मारा जैसे घर में कोई आदमी महिला को मारता है। हालांकि, वह खुद को महिला कहता है, इसलिए आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि ये बॉक्सिंग मैच किसने जीता है? जाग जाइए, इससे पहले कि आपकी बेटियों की नौकरी और मेडल उनसे छीन लिए जाएं।"
सेम जेंडर पर की बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, "जब आप होमोसेक्शुअल रिश्ते में होते हैं, तो एक पार्टनर फीमेल और दूसरा पार्टनर मेल के रोल में होता है। वे एक आदर्श मेल और फीमेल की छवि बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन साथ ही नारीवाद के नाम पर महिलाओं पर हावी होने की कोशिश भी करते हैं। यह थोड़ा अजीब लगता है। मेरे कुछ दोस्त भी सेम जेंडर के हैं और वे मेरे काफी करीब हैं। वे बहुत टैलेंटेड हैं और शानदार काम करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें किसी की स्वीकृति की जरूरत नहीं होनी चाहिए।"
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk