कानपुर। 'मणिकर्णिका' से निर्देशन में सफल डेब्यू के बाद कंगना रनौत अब अपने जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म बनाएंगी। एक सोर्स के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्टिंग 'बाहुबली' के राइटर केवी विजेंद्र कर रहे हैं। मालूम हो उन्होंने ही 'मणिकर्णिका' की स्क्रिप्ट भी लिखी थी। कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक अक्टूबर-नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी जाएगी। वहीं कंगना का इस मामले पर कहना है, 'हां ये सच है मैं अपनी खुद की स्टोरी को सब्जेक्ट के तौर पर अपनी अगली फिल्म में निर्देशित करूंगी।'
पांचवी बार बाहुबली राइटर विजेंद्र संग करेंगी काम
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने आगे कहा, 'ये फिल्म किसी विषेष मुद्दे पर आधारित नहीं होगी ये मेरे जीवन पर आधारित होगी। उसमें मुझसे प्यार करने वाले मेरे परिवार और करीबियों के बारे में भी दिखाया जाएगा। वो मुझे कभी आज तक किसी भी चीज के लिए जज नहीं किए।' कंगना रनौत और 'बाहुबली' के राइटर विजेंद्र पांचवीं बार साथ काम करेंगे। इससे पहले दोनों ने साथ में चार फिल्में की हैं। कंगना ने कहा, '12 हफ्तों पहले वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि क्या मैं आपकी जिंदगी पर बेस्ड फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिख सकता हूं। मैं नर्वस और डरी हुई थी पर बाद में मैंने उन पर भरोसा किया और स्क्रिप्ट लिखने के लिए हां कर दी।'
ये होंगे कंगना की बायोपिक फिल्म के अहम पहलू
जब कंगना से पूछा गया कि क्या उनकी बायोपिक फिल्म में उनकी जिंदगी से जुड़े सभी किरदारों को फिल्म में दिखाया जाएगा। इस पर कंगना बोलीं, 'मैं अपनी जिंदगी की इतनी लंबी जर्नी बिना दूसरे किरदारों के कैसे पर्दे पर उतार पाऊंगी। हां ये है कि कुछ किरदारों के नाम हम रीवील नहीं करेंगे। मेरी जिंदगी के सभी उतार-चढ़ाव के बारे में उसमें देखा जा सकता है। पहाड़ों पर रहने वाली एक लड़की किस तरह बाॅलीवुड में अपनी जगह बनाती है। उसका इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन भी नहीं होता है। उसमें मेरे कुछ यादगार किरदार और फिल्मों जैसे की 'गैंगस्टर', 'क्वीन', 'फैशन', 'तनु वेड्स मनु' से लेकर नेशनल अवाॅर्ड तक की जर्नी दिखाई जाएगी।'
कैंसर से जूझ रहे इरफान खान इस वजह से मुंबई लौटे, अब इंडिया में ही होगा ट्रीटमेंट
रणवीर-दीपिका ही नहीं ये भी हैं बाॅलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल, कहीं भी करने लगते हैं प्यार का इजहार
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk