मुंबई (मिड-डे)। करण को उनके करियर के पहले कदम में हमने उसका साथ दिया। अब इसके आगे की राह उसे नहीं है विश्वास किसी और पर? आप भी सोच सकते हैं कि शायद सनी को अपने खुद अपनी बेटे की लॉन्चिंग के लिए दूसरे मेकर्स पर भरोसा मेहनत से तय नहीं था, लेकिन ऐसा नहीं है। इस सवाल का जवाब करनी होगी। खुद सनी ने अपनी फैमिली परंपरा पर बेस्ड बताया। सनी देओल 12 साल की टाइम लिमिट के इस कार्यक्रम का उद्देश्य नदी के चारों ओर ग्रीनरी को बढ़ाने के लिए करीब 242 करोड़ पेड़ लगाना है।
पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए छेड़ी मुहिम
नदी में पानी की क्षमता को बढ़ाया जा सके। इस बारे में कंगना कहती हैं कि, 'नदियां, जो हमारी लाइफ का अहम पार्ट हैं, उनका वजूद आज खतरे में है। इस बात से दिल बहुत दुखता है। देश में लगातार बढ़ रहे सूखे और बाढ़ के हालात को रोकने के लिए हमें मिलकर नदियों को बचाने के लिए आगे आना ही होगा। इसलिए मैंने भी ईशा फाउंडेशन की इस मुहिम के लिए अपने ढेर सारे ईयरिंग्स डोनेट करने का फैसला किया है।'
प्रियंका हुईं ट्रोल तो कंगना ने किया सपोर्ट, कहीं ये बातें
ऐसा सोचती हैं रंगोली भी
कंगना कहती हैं, 'मेरी बहन रंगोली ने कहा कि वो इस मुहिम को सपोर्ट करेंगी, क्योंकि वह अपने बच्चे पृथ्वी को साफ-सुथरे और हरे-भरे माहौल में बड़ा होते देखना चाहती हैं। ऐसे में मेरी सभी से ये अपील है कि अपने बच्चों के बारे में सोचें और इस तरह के कैंपेन्स को सपोर्ट करें।'
hitlist@mid-day.com
600 रुपए की साड़ी पहने एयरपोर्ट पर दिखीं कंगना, जानें कहां से खरीदी
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk