feature@inext.co.in

KANPUR: कंगना रनोट की आने वाली फिल्म मेंटल है क्या अपने कंटेंट को लेकर विवादों में घिरती नजर आ रही है। 'इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटीÓ ने फिल्म के कंटेट को लेकर आपत्ति जताई है। इस संस्था ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को पत्र लिखकर कहा है कि कंगना रनोट और राजकुमार राव स्टारर फिल्म मेंटल है क्या के पोस्टर मनोरोग को गलत तरीके से पेश करते हैं।

मुसीबत में फंसे कंगना और राजकुमार राव,बदलेगा 'मेंटल है क्या' का टाइटल

कानून का उल्लंघन

इस पत्र में कहा गया है कि फिल्म मानसिक स्वास्थ्य देखभाल कानून 2017 की कई धाराओं का उल्लंघन करती नजर आती है। पत्र में कहा गया है, 'हमें फिल्म के टाइटल पर बहुत आपत्ति है जिसके जरिए मनोरोग और मनोरोगियों को अपमानजनक, भेदभावपूर्ण और अमानवीय तरीके से दिखाया गया है।'

मुसीबत में फंसे कंगना और राजकुमार राव,बदलेगा 'मेंटल है क्या' का टाइटलतस्वीरें: 'मेंटल है क्या' का मोशन पोस्टर जारी, पागलपन में कंगना-राजकुमार ने चीभ पर लगाई धारदार ब्लेड

राजकुमार राव संग जाह्नवी की 'नजदीकियां' देख ईशान क्यों हुए नाराज, कही ये बात

बदला जाए टाइटल

फिल्म का टाइटल तुरंत बदले जाने की मांग की गई है। पत्र में ये भी कहा गया है कि देश के हर नागरिक के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल कानून 2017 का पालन करना आवश्यक है और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुक होना एवं इससे जुड़ी दकियानूसी सोच को बदलना कानूनी दायित्व है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk