कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है। मगर विभाजन के बाद पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। ऐसे में आज पूरे पाकिस्तान में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। सिर्फ आम नहीं वहां के खास लोग भी एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे। इनमें से एक पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल है। जिन्होंने जल्दबाजी में ऐसा ट्वीट कर दिया कि अब ट्रोल हो रहे।
अकमल की इंग्लिश का उड़ा मजाक
अकमल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर पाकिस्तानी झंडे के साथ एक क्रिएटिव पोस्ट किया जिसमें पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की बधाई लिखी हुई थी। हालांकि यह इंग्लिश में था जिसमें Independence की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है। अकमल द्वारा किए गए ट्वीट में indepence लिखा हुआ है। बस फिर क्या सोशल मीडिया यूजर्स ने अकमल को इंग्लिश के लिए ट्रोल करना शुरु कर दिया। अकमल को इस ट्वीट को पोस्ट किए 11 घंटे हो गए मगर उन्होंने इसमें अभी तक करेक्शन नहीं किया।
— Kamran Akmal (@KamiAkmal23) August 13, 2021
पहले भी लिखते रहे हैं गलत
यह पहली बार नहीं है जब अकमल को गलत इंग्लिश के लिए ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी वह 'मदर फ्राॅम एनदर ब्रदर' पोस्ट कर सुर्खियों में आए थे। हालांकि अकमल इन ट्रोलर्स का जवाब नहीं देते। वह अक्सर ऐसे ब्लंडर्स करते रहते हैं और चर्चा बटोरते हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज अकमल ने अपने देश के लिए 157 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 3236 रन बनाए। इसमें 5 शतक औश्र 10 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं टेस्ट में वह 53 मैच खेले जिसमें 2648 रन बनाए और 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए। टी-20 की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 58 मैच खेले हैं और 987 रन अपने नाम किए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk