सीतापुर (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मारे गए कमलेश तिवारी के हत्यारों को मर्डर के 98 घंटे बाद गुजरात एटीएस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से अरेस्ट कर लिया है। इसके बाद दिवंगत कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने गिरफ्तार हुए सभी आरोपी व्यक्तियों के लिए मृत्युदंड की मांग की है। कुसुम तिवारी ने कहा, हम आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी से बहुत खुश हैं, उन सभी को फांसी दे दी जानी चाहिए। मैं सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हूं।


दोनों ने ही पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया
वहीं लखनऊ पुलिस की चार सदस्यीय टीम आज मामले के दो मुख्य आरोपियों - अशफाक हुसैन जाकिरहुसैन शेख (34) और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान (27) को रिमांड पर लेने के लिए अहमदाबाद रवाना हो रही है। इन दाेनों को कल मंगलवार शाम गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने ही पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में अशफाक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है जबकि मोइनुद्दीन फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है।


लखनऊ के नाका क्षेत्र में गोली मार दी गई थी
बता दें कि 18 अक्टूबर को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी को लखनऊ के नाका क्षेत्र में गोली मार दी गई थी। इससे उनकी माैत हो गई थी। घटना के बाद हमलावर भाग निकले थे। हत्या को अंजाम देने में दो संदिग्धों अशफाक हुसैन जाकिरहुसैन शेख और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान का नाम आया था। यूपी पुलिस ने सोमवार को अशफाक और मोइनुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए 2.5 लाख रुपये का इनाम रखा था। साथ अशफाक और मोइनुद्दीन की तस्वीरें और उनके स्केच भी जारी किए थे।

 

 

National News inextlive from India News Desk