पार्टी के नाम का हिंदी में अर्थ
कमल हासन की पार्टी का तमिल में नाम 'मक्कल नीधि मय्यम'है। इनकी पार्टी के नाम का हिंदी में अर्थ'जन न्याय का केंद्र' होता है। इस पार्टी से वह जनता का जरिया बनना चाहते हैं।
झंडे में सितारे का मतलब
'मक्कल नीधि मय्यम' का झंडा देखने में काफी यूनिक है। झंडे के बीच में काले घेरे में बीच में चमकता सा दिखता एक सफेद रंग का सितारा सच्चाई, जन और न्याय का प्रतीक है।
सिक्स आर्म हैं पार्टी का सिंबल
पार्टी के सिंबल में लाल और सफेद रंग में एक दूसरे से जुड़े सिक्स आर्म हैं। ये आर्म छह दक्षिण राज्यों केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुदुच्चेरी और तमिलनाडु को जोड़ते हैं।
कमल की पार्टी की वेबसाइट
इस खास मौके पर 'मक्कल नीधि मय्यम'पार्टी की वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें। पार्टी की वेबसाइट www.maiam.com है।
नेता नहीं बल्कि एक माध्यम
कमल हासन ने अपनी पार्टी का ऐलान करने के दौरान मंच पर घोषणा की थी कि 'मैं आपका नेता नहीं... बल्कि आप सबका एक जरिया हूं... यहां इस सभा में सब नेता हैं।'
पार्टी 8 गांवो को गोद लेगी
कमल हासन ने अपनी पार्टी का एजेंडा साफ करते हुए बताया कि उनकी पार्टी विकास के लिए समान और गुणवत्ता की शिक्षा पर जोर देगी। हसन राज्य के आठ गांवों को गोद लेंगे।
कल्याण के लिए काम करेगी
कमल हासन का कहना है कि दक्षिणी राज्यों के बीच एकता को भी मजबूत करना है। 'मक्कल नीधि मय्यम' विशेष रूप से तमिलनाडु के लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी।
अब्दुल कलाम है रोल मॉडल
राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले कमल दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपना 'रोल मॉडल' मानते हैं। शायद इसीलिए पार्टी की घोषणा से पहले वह उनके घर गए थे।
पूर्व राष्ट्रपति के परिवार से मिले
यहां उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित पैतृक घर उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की। एपीजे अब्दुल कलाम के भाई और भाभी से मुलाकात का आशीर्वाद लिया।
फिल्मी करियर शुरू किया
बतादें कि सात नवंबर 1954 को चेन्नई में जन्में कमल ने 1960 में फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। छह साल की उम्र में 'कलातुर कलम्मा' से फिल्मी से डेब्यू किया था।
अकेले मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनीं अवनी, यहां जानें उनके बारे में
National News inextlive from India News Desk