मुंबई (मिड-डे)। हालांकि, बीते कुछ सालों में फॉरेन मूवीज के पोस्टर्स से 'इंस्पायर' होने का या यूं कहें कि उन्हें 'कॉपी' करने का सिलसिला भी चल निकला है। इसका लेटेस्ट एग्जाम्पल है कल्कि केकलां का अपकमिंग वेब शो भ्रम ।
इस विदेशी फिल्म से मिलता है पोस्टर
हाल ही में संगीत सिवान के इस वेब शो का एक पोस्टर सामने आया जो काफी हद तक 2018 में आई ऑस्ट्रेलियन थ्रिलर मूवी द नाइटिंगेल जैसा लग रहा था। उस पोस्टर में जहां मूवी की एक्ट्रेस ऐस्लिंग फ्रैंसिओसी का चेहरा एक काले रंग की चिड़िया से कवर्ड नजर आ रहा है वहीं भ्रम के पोस्टर में कल्कि का चेहरा भी ऐसी ही चिड़िया से ढका दिख रहा है। क्या इसे महज इत्तेफाक कहा जाए?
अपने नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ कल्कि कोचलिन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पिक्चर
अलग हैं दोनों की कहानियां
आठ एपिसोड वाली कल्कि की वेब सीरीज भ्रम हाल ही में संगीत सिवान के इस वेब शो का एक पोस्टर सामने आया जो काफी हद तक 2018 में आई ऑस्ट्रेलियन थ्रिलर मूवी द नाइटिंगेल जैसा लग रहा था। उस पोस्टर में जहां मूवी की एक्ट्रेस ऐस्लिंग फ्रैंसिओसी का चेहरा एक काले रंग की चिड़िया से कवर्ड नजर आ रहा है वहीं भ्रम के पोस्टर में कल्कि का चेहरा भी ऐसी ही चिडि ̧या से ढका दिख रहा है। क्या इसे महïज इत्तेफाक कहा जाए? आठ एपिसोड वाली कल्कि की वेब सीरीज भ्रम जहां एक रोमांटिक नॉवलिस्ट की कहानी है, जो एक एक्सिडेंट में अपनी याददाश्त खो देती है और उसे चीजों को लेकर भ्रम होने लगता है। वहीं द नाइटिंगेल मूवी एक यंग कनविक्टेड वुमन की कहानी है, जो अपनी फैमिली के खिलाफ हुए वॉयलेंस का बदला लेती है।
hitlist@mid-day.com
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk