कानपुर। बाॅक्स ऑफिस पर 17 अप्रैल, बुद्धवार को रिलीज हुई फिल्म 'कलंक' ने आते ही पहले दिन तो धमाकेदार कमाई की पर उसके बाद ये कमाई दिन पर दिन गिरती ही नजर आई। दरअसल फिल्म ने पहले दिन बुद्धवार को 21.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद शुक्रवार को इसने 11.45 करोड़ रुपये, शनिवार को 9.75 करोड़ रुपये, रविवार को 11.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। कुल मिला कर फिल्म ने टोटल 66.03 करोड़ रुपये ही कमाया है। इस ग्रैंड मल्टी स्टारर फिल्म से तीन दिनों के भीतर 100 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद थी पर मूवी को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और इसने अब तक मुश्किल से करीब 60 करोड़ रुपये की रकम अपने नाम की। मालूम हो ये 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी।
26 अप्रैल को एवेंजर्स के बाद होगी ठप्प
वहीं 26 अप्रैल को हाॅलीवुड की बिगेस्ट मूवी 'एवेंजर्स' की आखिरी किश्त जिसके दीवाने इंडिया में सबसे ज्यादा हैं, वो रिलीज हो रही है। फिल्म की प्री टिकट बुकिंग ने तो सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। इसे देख कर तो यही लग रहा है कि तीन दिन बाद 'कलंक' अपना बाॅक्स ऑफिस खाता समेटने वाली है। एवेंजर्स का ये आखिरी पार्ट होगा जिसमें थानोस को हराने के लिए सभी हीरोज अपनी जान पर खेलते नजर आएंगे। हालांकि कुछ हीरोज तो पिछले पार्ट में ही मारे जा चुके हैं। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये फिल्म रिलीज होते ही 2018-2019 के सभी बड़े ओपनिंग रिकाॅर्ड्स ब्रेक कर देगी।
आमिर के साथ आलिया दिख सकती हैं इस फिल्म में, 27 साल बड़े सलमान संग भी करेंगी रोमांस
Box Office Collection: 'एवेंजर्स' के आने के पहले ही 'कलंक' की दुकान मंदी, 5 दिन में कमाए सिर्फ इतने
ये फिल्में रहीं कमाई में कलंक से आगे
भले ही 'कलंक' ने साल में सबसे ज्यादा ओपनिंग कर रिकाॅर्ड बनाया पर ये पहले दिन के बाद से हर दिन फीकी ही पड़ती गई। इसकी कमाई हर दिन कमजोर होती नजर आ रही है। वहीं फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की बात की जाए तो 'कलंक' को 'केसरी' और 'गली ब्वाॅय' ने मात दे दी है। 'केसरी' ने ओपनिंग वीकेंड पर 3600 स्क्रीन्स पर रिलीज होकर 78.07 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं 'गली ब्वाॅय' ने 3350 स्क्रीन्स पर आकर 72.45 करोड़ की कमाई से धमाल मचा दिया था। वहीं 'कलंक' ने 4000 सक्रीन्स पर रिलीज होकर अब तक सिर्फ 66.03 करोड़ रुपये ही बटोरे, जबकि इसे एक्सटेंडेड वीकेंड मिला था।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk