1. सुजॉय घोष :
मशहूर डॉयरेक्टर सुजॉय घोष को फिल्म कहानी 2 के लिए सराहना मिल रही है। इस फिल्म में विद्या के अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा। सुजॉय मूल रूप से बंगाली हैं लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
2. शूजीत सरकार :
विक्की डोनर, मद्रास कैफे और पीकू जैसी फिल्में बनाने वाले शूजीत सरकार को काफी प्रशंसा मिली है। शूजीत भी बंगाली हैं और बॉलीवुड में अच्छा-खासा नाम कमा चुके हैं।
3. अनुराग बसु :
लाइफ इन ए मेट्रो और बर्फी जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले डॉयरेक्टर अनुराग बसु किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अनुराग की अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' होगी जो 2017 में रिलीज होगी।
4. दिबाकर बनर्जी :
दिबाकर बनर्जी बॉलीवुड के सबसे बहादुर फिल्म मेकर कहे जाते हैं। दिबाकर अपनी फिल्मों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं। दिबाकर ने 'खोसला का घोसला', 'ओए लकी लकी ओए' और 'शंघाई' जैसी फिल्में डॉयरेक्ट की हैं।
5. प्रदीप सरकार :
प्रदीप सरकार ने 50 साल की उम्र में साल 2005 में फिल्म 'परिणीता' के साथ निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया था। इस फिल्म ने एक नेशनल अवार्ड और पांच फिल्म फेयर अवार्ड जीते थे। यही नहीं प्रदीप ने अपनी अगली फिल्म 'मर्दानी' से सभी को चौंका दिया था। फिलहाल प्रदीप अपकमिंग फिल्म 'डब्बा गुल' की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन और वरुण धवन होंगे।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk