जोहांसबर्ग (पीटीआई)। दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को कमर में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज से भी रबाडा बाहर हो गए हैं। 24 वर्षीय तेज गेंदबाज रबाडा बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अब वह चार हफ्ते तक मैदान में नहीं लौट पाएंगे।

कमर की मांसपेशियों में खिंचाव

साउथ अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से टी-20 सीरीज गंवाई है। अब प्रोटीज का सामना कंगारुओं से वनडे में होगा। इस सीरीज के लिए रबाडा साउथ अफ्रीकी टीम में उपस्थित नहीं होंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शुएब मंजरा ने एक मीडिया बयान में कहा, "कगिसो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 श्रृंखला में कमर की मांसपेशियों में खिंचाव का सामना किया। उनका एमआरआई स्कैन कराया गया जिसके बाद उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी गई है। चूंकि रबाडा की चोट गंभीर है ऐसे में उसे ठीक होने में कम से कम चार सप्ताह का वक्त लगेगा।' यानी साफ है कि रबाडा अब भारत के खिलाफ भी वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

12 मार्च से शुरु होगी भारत बनाम अफ्रीका सीरीज

प्रोटियाज 12 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की यात्रा करने वाले हैं। साउथ अफ्रीका को होली के बाद भारत के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं। पहला मैच धर्मशाला में होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 18 मार्च को तीसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk