जानकारी मिली है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गेस्ट हाउस पर बुधवार देर रात हुए एक आतंकी हमले में कम से कम दो भारतीयों की मौत हुई है. काबुल में भारत के राजदूत अमर सिन्हा ने अपने ट्वीट में कुछ भारतीयों के जान-माल के नुकसान से डरने की बात स्वीकारी है. मरने वालों में एक अमेरिकी नागरिक के भी शामिल होने की बात की जा रही है. गेस्ट हाउस में रहने वाले तीन भारतीयों को बचाया भी गया है, जो भारत के दूतावास में हैं.
#KABUL guest house attack. Ops still ongoing. Casualties feared. Details not yet known.
— Amar Sinha (@SenseandC_sense) May 13, 2015
कल हुआ था हमला
काबुल में बुधवार को बंदूकधारियों ने विदेशियों को निशाना बनाकर एक गेस्ट हाउस पर हमला किया था. पार्क पैलेस नामक यह गेस्ट हाउस विदेशियों के बीच काफी लोकप्रिय है. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार बुधवार शाम तीन-चार हथियारबंद हमलावर पार्क पैलेस के अंदर घुस गए. सुरक्षाबलों को फौरन घटनास्थल की ओर रवाना किया गया था.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेस्ट हाउस पर हमले को लेकर चिंता जाहिर की थी और सभी के सुरक्षित रहने की कामना की थी. एयर इंडिया की फ्लाइट से चीन जा रहे मोदी ने ट्वीट किया, ‘विमान में मुझे काबुल में हमले की सूचना मिली. मैं वहां की स्थिति को लेकर चिंतित हूं. मैं प्रत्येक के सुरक्षित रहने की कामना करता हूं.’
In the aircraft I got news about the attack in Kabul. Am concerned about the situation & I pray for everyone's safety.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2015
घटनास्थल से काबुल पुलिस के मुखिया अब्दुल रहमान रहीमी ने बताया था कि गेस्ट हाउस के अंदर से गोलियां चलने की आवाजें आ रही हैं. मौके पर मौजूद समाचार एजेंसी के फोटोग्राफर के अनुसार हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने गेस्ट हाउस तक पहुंचने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. तत्काल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पूर्व में तालिबान गेस्ट हाउसों पर ऐसे हमलों को अंजाम देता रहा है. तालिबान ने पिछले माह से अफगानिस्तान भर में एकाएक हमले तेज कर दिए हैं. उसके निशाने पर मुख्य रूप से सरकार और विदेशी नागरिक हैं.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk