काबुल में न्यूज एजेंसी के दफ्तर पर आईएसआईएस का हमला, 41 मरे
अफगानिस्तान में गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी के कार्यालय और उससे सटे शिया कल्चरल सेंटर को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके में 41 लोग मारे गए जबकि 84 घायल हुए। राजधानी काबुल में हुए इस आतंकी हमले में ज्यादातर छात्रों को नुकसान हुआ जो घटना के वक्त एक कांफ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे। अफगान वॉयस न्यूज एजेंसी के दफ्तर में यह कांफ्रेंस देश में सोवियत संघ के सैन्य हस्तक्षेप की 38 वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित की गई थी। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ली है।
हामिद मीर के हमले के बाद पाकिस्तानी मीडिया का भविष्य
जलालाबाद में नेशनल रेडियो-टीवी स्टेशन पर आतंकी हमला, कर्मचारियों को बनाया बंधक
17 मई, 2017 को तीन आत्मघाती आतंकियों ने अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर स्थित राष्ट्रीय टेलीविजन और रेडियो स्टेशन के दफ्तर पर हमला किया था। आत्मघाती बंदूकधारी हमलावरों ने दफ्तर में घुसकर सुरक्षाकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। आतंकियों ने भगदड़ का फायदा उठाकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। अफगानिस्तान के जिस प्रांत में यह घटना हुई थी वह इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का एक बड़ा गढ़ माना जाता है।
भारत में प्रेस की आजादी : पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बदतर हालात
आतंकियों ने काबुल में टीवी चैनल के दफ्तर पर हमला बोल एक की जान ली थी
7 नवंबर, 2017 को आतंकियों ने एक टीवी चैनल के दफ्तर पर हमला बोल दिया था। इस हमले में एक की जान चली गई थी जबकि 3 अन्य घायल हो गए थे। हमलावरों में एक सुसाइड बॉम्बर भी शामिल था। यह हमला शमशाद टीवी के दफ्तर पर किया गया था। इस हमले में तालिबान ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया था।
प्रेस फ्रीडम रैंकिंग में भारत तीन पायदान नीचे : जानें किस देश में कितनी है 'प्रेस की आजादी'
फ्रांस में शार्ली अब्दो के दफ्तर पर आईएस ने बोला था हमला, ली थी पत्रकारों की जान
7 जनवरी, 2015 को पैरिस में कुछ बंदूकधारियों ने घुसकर ताबड़तोड़ हमला किया और 12 लोगों की मौके पर ही जान ले ली थी। काफी लोग घायल हुए थे। इस हमले में पत्रिका के संपादक स्टीफन चारबोनियर की भी मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने दो बंदूकधारियों को मौके पर मार गिराया था। तब फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इसकी निंदा करते हुए कहा था कि इससे प्रेस की आजादी खत्म नहीं होगी।
पूरे जलवे के साथ शार्ली अब्दो ने की वापसी
International News inextlive from World News Desk