नई दिल्ली (एएनआई)। फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई द्वारा निर्देशित एक डाक्यूमेंट्री के पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते दिखाए जाने पर लोगों ने आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए डायरेक्टर की खूब आलोचना हो रही है। मदुरै में जन्मी, टोरंटो स्थित फिल्म निर्माता ने पहले अपनी फिल्म का एक पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें एक पोशाक पहने एक महिला को देवी और धूम्रपान करते हुए दिखाया गया था। बैकग्राउंड में LGBT समुदाय का झंडा दिखाई दे रहा है।
लीना ने खुद ट्वीट किया था पोस्टर
फिल्म निर्माता के एक ट्वीट के अनुसार, यह फिल्म टोरंटो में आगा खान संग्रहालय में "रिदम्स ऑफ कैनंडा" खंड का हिस्सा थी। लीना ने ट्वीट किया, "अपनी हालिया फिल्म के लॉन्च को आज साझा करते हुए बेहद रोमांचित हूं- आज @AgaKhanMuseumas में 'रिदम्स ऑफ कनाडा' के हिस्से के रूप में। अपने क्रू के साथ उत्साहित महसूस कर रही हूं।"
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
पोस्टर में देवी काली को गलत तरह से दिखाने पर यूजर्स ने पोस्टर को वापस लेने की मांग की है। कुछ ने तो लीना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और ट्विटर पर हैशटैग '#ArrestLeenaManimekal' ट्रेंड कर रहा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "लीना मणिमेकलाई हिंदू भगवान को सिगरेट पीने वालों के रूप में चित्रित करने वाली एक फिल्म निर्माता हैं। वह मां काली का अपमान कर रही हैं।" एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "मैं लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी की मांग करता हूं। हम अपनी देवी काली मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
पहले भी फिल्मों को लेकर हो चुका विवाद
धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से आहत करने के लिए अतीत में कई फिल्में और शो मुश्किल में पड़ चुके हैं। अनुराग बसु की 'लूडो' को फिल्म में 'हिंदूफोबिक' सामग्री को कथित रूप से बढ़ावा देने के लिए ट्विटर पर लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। इससे पहले 2021 में, सैफ अली खान-स्टारर वेब सीरीज 'तांडव' में हिंदू देवी देवताओं की छवि खराब करने का आरोप लगा था।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk