उत्तर दिनाजपुर (एएनआई)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के छठे चरण से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार उत्तर दिनाजपुर से पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण कुमार कलवानी के समर्थन में रोड शो किया। इस दाैरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में प्रचलित तोलाबाजी, तुष्टीकरण, तनाशाही को समाप्त करने की अपील करते हुए भाजपा को वोट देने के लिए मतदाताओं से आग्रह किया। जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव जो पश्चिम बंगाल में हो रहा है वह असोल परिवार (वास्तविक परिवर्तन) और राज्य को सोनार बंगाल &यबनाने के लिए हो रहा है।
Bharatiya Janata Party (BJP) national president JP Nadda holds a roadshow in North Dinajpur, ahead of the 6th phase of Assembly polls#WestBengalElections pic.twitter.com/d6GOtZhq6C
— ANI (@ANI) April 19, 2021
बंगाल के बाकी हिस्सों में जीत रही भाजपा
पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी के शासन के तहत प्रचलित तोलाबाजी (जबरन वसूली), तुष्टीकरण, तानाशाही कमल खिलने से रोकने का प्रयास करेंगी। हालांकि इन्हें दरकिनार कर कृष्ण कल्याणी को विजयी बनाना होगा। दोस्तों, आपकी छुट्टी लेने से पहले मैं आपसे यह वादा लेना चाहूंगा कि आप भाजपा को वोट देंगे और इसे दिनाजपुर और रायगंज में विजयी बनाएंगे, क्योंकि यह पश्चिम बंगाल के बाकी हिस्सों में जीत रही है। इस दाैरान पार्टी के कार्यकर्ता जो रोड शो के दौरान उनके साथ थे वे जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल को होगा
इस बीच आठ चरणों वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले पांच चरण पूरे हो चुके हैं। पहले पांच चरण क्रमशः 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को आयोजित किए गए थे। राज्य विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल को होगा। वहीं सातवें और आठवें चरण का मतदान 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगा। मतगणना दो मई को होगी।
National News inextlive from India News Desk