पायलट को छोड़ने की शर्त रखी
जॉर्डन सरकार आईएसआईएस के घिनौने कृत्य से बहुत ज्यादा सदमें है. बौखलाई जॉर्डन सरकार ने आईएसआईएस के दो आतंकियों को फांसी पर लटका दिया. इन दो आतंकियों में से एक महिला थी, और ये वही महिला थी जिसकी रिहाई के बदले आईएस ने पायलट को छोड़ने की शर्त रखी थी. साजिदा अल रिशावी नाम की आईएसआईएस की आतंकी 2005 से जॉर्डन की जेल में थी. ऐसे में जब आईएसआईएस ने पायलट को जिंदा जलाने को वीडियो अपलोड किया तो जॉर्डन सरकार ने यह कदम उठाया. इससे पहले कि साजिदा समेत पूरी दुनिया जान पाती कि उसे मौत की सजा देने की तैयारी है कि उससे पहले ही उसे फांसी के फंदे से लटका दिया गया.

पायलट पर क्रंक्रीट डाल दिया गया
इसके अलावा जायद अल कारबोली नाम का आतंकी भी फांसी पर लटकाया गया. अल कारबोली को 2008 में आतंकी साजिश रचने के मामले में फांसी की सजा दी गई.गौरतलब है कि जार्डन का एक पायलट करीब एक महीने से आईएसआईएस के कब्जे में था. ऐसे में पायलट को जानवरों की तरह लोहे के पिंजरे में कैद करके रखा गया था. पायलट के शरीर को किसी ज्वलनशील पदार्थ से भिगो दिया गया और फिर पिंजरे से ज्वलनशील पदार्थ को आग लगा देते हैं. देखते ही देखते एक जिंदा इंसान, शोलों में तब्दील हो जाता है. इसके बाद जलते हुए पायलट पर क्रंक्रीट डाल दिया गया और फिर उसके ऊपर बुलडोजर चला दिया जाता है. इस वीडियो की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk