अपने नवजात बेबी की देखभाल के लिए जितनी फिक्रमंद आप होती हैं, उनकी स्किन की जरूरतों को उतनी ही गहराई और बारीकि से समझते हैं जॉनसन्स बेबी। इससे जुड़े प्रोडक्ट्स में फिर चाहें वो साबुन हो, पाउडर हो, शैम्पू हो या ऑयल हो, सभी में मौजूद पदार्थों को कई टेस्ट्स पास करने के बाद ही इनमें इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह से जॉनसन्स बेबी के प्रोडक्ट्स आपके बेबी की स्किन से जुड़ी जरूरतों को समझते व उनकी डिमांड को पूरा करते हैं। कैसे करते हैं वे इस जटिल काम को आसानी से, जानें यहां।
125 सालों से दे रहा है आपके बेबी का साथ
पिछले 125 सालों से बेबीज़ के पहले दिन से उनकी सौम्य व नाज़ुक त्वचा की देखभाल करते आए हैं जॉनसन्स बेबी। इनके बेबी केयर प्रोडक्ट्स में कोई भी हानिकारक केंमिकल्स नहीं हैं और यह सालों से सुरक्षा प्रक्रियाओं को पास करते आए हैं और आज भी अपनी गुणवत्ता पर कायम हैं। तभी तो लाखों माएं भरोसा करती आयी हैं अपने बेबीज़ की नाजुक त्वचा के लिए सिर्फ जॉनसन्स बेबी पर। सिर्फ यही नहीं, डाक्टर्स खुद अपने बेबीज के लिए भरोसा करते हैं सिर्फ इस ब्रांड पर।
खुशबू भी है आईएफआरए प्रमाणित
बेबीज से जुड़े प्रोडक्ट्स की खुशबू मां और बेबी के बीच के रिश्ते को और मजबूत बनाने का काम करती है। सिर्फ यही नहीं, ये बेबी के बहु-संवेदी विकास में मदद भी करती है। ऐसे में जरूरी है कि प्रोडक्ट में इस्तेमाल की गई खुशबू भी आईएफआरए प्रमाणित हो। इसी क्रम में जॉनसन्स बेबी के सभी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल की गई खुशबू आईएफआरए प्रमाणित है और बेबीज़ के विकास में मदद करती है।
प्रेजरवेटिव्स व रेग्यूलेटरी स्टैंडर्ड का रखा जाता है पूरा ध्यान
किसी भी बेबी केयर प्रोडक्ट्स में सबसे अहम होती है सुरक्षा। जरूरी है कि बेबीज़ के लिए प्रोडक्ट खरीदते समय उससे जुड़े सुरक्षा के मानकों पर आपकी पूरी नजर हो। ये प्रोडक्ट्स रेग्यूलेट्री स्टैंडर्ड पर प्रमाणित हों। साथ ही, उसमें मौजूद प्रेजरवेटिव्स पर गौर जरूर करें, कि कहीं प्रोडक्ट में उनका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा न किया गया हो, जो बेबीज़ की स्किन को नुकसान पहुंचाएं। जॉनसन्स बेबी अपने हर प्रोडक्ट में प्रेजरवेटिव्स व रेग्यूलेटरी स्टैंडर्ड का पूरा ख्याल रखता है।
टेस्ट्स पर उतरते हैं खरे
बेबीज़ की स्किन बड़ों की तुलना में 3 गुना ज्यादा पतली होती है। इसलिए जरूरी है कि उनकी स्किन के लिए बने प्रोडक्ट्स खास उनकी त्वचा को ध्यान में रखकर बनाए गए हों। साथ ही उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थों का विभिन्न परीक्षणों पर पास होना भी जरूरी है। जॉनसन्स बेबी इन बातों का पूरी तरह से पालन करते हैं।
शुद्घ पदार्थों से मिलकर बने हैं प्रोडक्ट्स
बेबीज़ की स्किन नाजुक होती है, इसलिए जरूरी है कि उनके लिए बने प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए गए पदार्थ सुरक्षित हों, साथ ही उनमें इस्तेमाल किए गए केंमिकल्स, सुरक्षा के लिहाज से परखे गए हों। यही नहीं, इन पदार्थों का सुरक्षा प्रक्रियाओं को पास करना भी जरूरी है, जो प्रोडक्ट की शुद्घता व सौम्यता को प्रमाणित कर सके। इस लिहाज से जॉनसन्स बेबी के सभी प्रोडक्ट्स 100 प्रतिशत शुद्घ व सुरक्षित पदार्थों से मिलकर बने हैं।
बेबी केयर के बारे में अधिक जानने के लिए, आप हमें care@jnjindia.com पर संपर्क कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800228111 पर कॉल कर सकते हैं।
Note - This is Brand Desk content