बोस्टन के सबसे वायलेंट क्रिमिनल ग्रुप के मास्टर माइंड जेम्स व्हाइटी बल्गर की बॉयोग्राफी पर बेस्ड फिल्म 'ब्लैक मास' में 'पायरेट ऑफ करेबियन एक्टर' जॉनी डेप लीड रोल में नजर आ सकते हैं. फिल्म बल्गर की लाइफ से इंस्पायर होगी जो लगभग 2 डिकेट तक फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (FBI) का सरदर्द क्रिमिनल रहा था. र्सोसेज की माने तो, बोस्टन ग्लोब के रिर्पोटर डिक लेहर और गेराल्ड ओ नील की एफबीआई और आइरिश मोब के कनेक्शन के बारे में लिखी गई बुक ब्लैक मास्क पर बेस्ड फिल्म का डायरेक्शन बेरी लेविंसन करेंगे जबकि क्रास क्रीक फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे.
वैसे पहले न्यूज आयी थी कि लास्ट इयर कम फीस के चलते डेप ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. फिल्म में टॉम हार्डी के भी एक इंर्पोटेंट रोल प्ले करने के चांसेज हैं. हार्डी बल्गर के चाइल्डहुड फ्रेंड और FBI के एजेंट रहे जॉन क्लूनी का करेक्टर प्ले कर सकते हैं. बल्गर की लाइफ पर बेस्ड 'ब्लैक मास' फर्स्ट फिल्म नहीं कही जा सकती. इससे पहले भी 2006 में आई फिल्म 'द डिपार्टेड' में जैक निकोल्सन का करेक्टर बल्गर की लाइफ से ही इंस्पॉयर्ड बताया जाता है.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk