आलीशान घर:
जॉनी डेप्प को आलीशान घरों का बड़ा शौक है। आज पूरी दुनिया में उनके पास करीब 14 घर हैं। उन्होंने करीब 75 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 4 अरब से ज्यादा रुपये इन घरों पर खर्च किए हैं।
लग्जरी कारें:
टीमएजी के मुताबिक डेप्प को कारों का बड़ा शौक है। उनके पास करीब 45 लग्जरी कारें हैं। जिन पर वह करोड़ों रुपये खर्च कर चुके हैं।
150 फुट की यॉट:
डेप्प ने 150 फुट की यॉट पर डेप्प ने 18 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 1 अरब से ज्यादा रुपये खर्च किए हैं।
प्राइवेट प्लेन:
डेप्प के पास खुद का एक निजी विमान गल्फस्ट्रीम जीवी है। इस विमान पर हर महीने करीब 200000 डॉलर यानी कि 1 करोड़ रुपये का खर्च आता है।
मंहगे गिटार:
जॉनी डेप्प जाने-माने म्यूजिशियन है। जिससे उनके पास करीब 70 से अधिक मंहगे गिटार का कलेक्शन है।
ड्रिंक पर हर माह:
जॉनी डेप्प अकेले अपने ड्रिंक पर हर महीने 30,000 डॉलर यानी कि करीब 19 लाख से अधिक रुपये खर्च करते हैं।
ज्वैलरी कलेक्शन:
टीएमजी के अनुसार, जॉनी डेप्प को ज्वैलरी कलेक्शन का बहुत शौक है। उनके पास दुनिया की मंहगी से मंहगी ज्वैलरी है।
हॉलीवुड कलेक्टर्स:
अभिनेता के पास 'दुर्लभ और महंगे हॉलीवुड कलेक्टर्स' हैं। जिन पर पर उन्होंने लाखों रुपये खर्च किए हैं। ये सारी चीजें करीब 12 स्टोरेज में रखी हैं।
40 फुलटाइम वर्कर:
डेप्प के पास पूरी दुनिया में करीब 40 फुलटाइम वर्कर है। इनकी सैलरी में डेप्प हर महीने 300,00 डॉलर यानी कि 20 लाख से अधिक रुपये खर्च करते हैं। यह वर्कर उनकी और उनकी फैमिली की निजी सुरक्षा में 24 घंटे रहते हैं।
दोस्तों पर खर्च:
टीएमजी के अनुसार पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने दोस्तों, परिवार और कुछ कर्मचारियों के साथ करीब 10 मिलियन डॉलर यानी कि 64 करोड़ रुपये खर्च कर डाले हैं।
महंगा वीसा कार्ड:
इतना ही उन्होंने नहीं अपने एक वीसा कार्ड पर करीब 55,000 डॉलर यानी कि करीब 35 लाख से अधिक रुपये खर्च किए हैं।
तस्वीरें झूठ नहीं बोलती! ये 10 PICS दूर कर देंगी आपकी सारी गलतफहमी
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk