मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार प्रेसिडेंट ओबामा ने नए मंत्रिमंडल के लिए फॉरेन मिनिस्ट्री का जिम्मा डेमोक्रैटिक सीनेटर जॉन केरी को दिया है. वे 2004 में अपनी पार्टी के प्रेसिडेंट के उम्मीदवार थे. उनके नाम की औपचारिक घोषणा अगले हफ्ते होगी. ओबामा इस पद के लिए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत सूजन राइस को नियुक्त करना चाहते थे. लेकिन बेनगाजी में अमेरिकी राजदूत पर हुए हमले को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के साथ विवाद के बाद 48 साल की राइस ने अपना नाम वापस ले लिया.
चक हैगेल संभालेंगे डिफेंसी मिनिस्ट्री
डिफेंस मिनिस्ट्री में लियोन पैनेटा की जगह रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सीनेटर 66 सल के चक हैगेल लेंगे. खबरों के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में इन नामों का समर्थन करने का वादा किया है. कई कारणों से नामों की घोषणा अभी नहीं की जा रही है. फिलहाल कनेक्टिकट की गोलीबारी में 26 लोगों की मौत पर देश शोक में डूबा है.
विदेश नीति के माहिर केरी और हैगेल
केरी और हैगेल को विदेशनीति के मामलों में ओबामा की ही तरह व्यावहारिक राजनीतिज्ञ माना जाता है. उनके कार्यकाल का सबसे मुश्किल सवाल सीरिया और ईरान पर सैनिक कार्रवाई के अलावा अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी हो सकता है. इसके अलावा अमेरिका की मध्यपूर्व और चीन नीति भी दांव पर है.
बदलाव की थी आस
अमेरिकी प्रशासन में परिवर्तन अचानक नहीं हो रहा है. चुनाव से पहले ही पैनेटा और क्लिंटन ने पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी. पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन को पिछले दिनों गिरने के बाद सर में चोट लगी है. अगले साल 20 जनवरी को दूसरा कार्यकाल शुरू करने से पहले ओबामा को अपनी कैबिनेट में कुछ और परिवर्तन करने होंगे. नए फाइनेंस मिनिस्टर के अलावा उन्हें सीआईए चीफ की भी नियुक्ति करनी है.
International News inextlive from World News Desk